- विज्ञापन -
Home Lifestyle Hairstyle For Saree: साड़ी के साथ परफेक्ट लगते हैं ये 3 आसान...

Hairstyle For Saree: साड़ी के साथ परफेक्ट लगते हैं ये 3 आसान हेयरस्टाइल

Hairstyle For Saree

Hairstyle For Saree: साड़ी एक ऐसा लिबास है, जिसे किसी भी मौके पर पहना जा सकता है। इसे कैजुअली और ओकेजनली कभी भी पहना जा सकता है। हम साड़ियों में अट्रैक्टिव दिखने की पूरी कोशिश करते हैं। बेहतरीन मेकअप, अच्छे आभूषण, सैंडल और भी बहुत कुछ, लेकिन कई बार हम अपने बालों को लेकर काफी कन्फ्यूजन में पड़ जाते हैं। साड़ी के साथ करने के लिए कुछ गिनी- चुनी हेयरस्टाइल्स ही याद आती हैं या तो फिर बालों को खुला रख लिया जाए। इससे तो अच्छा कुछ हो ही नहीं सकता है, लेकिन आज हम आपको 3 हेयरस्टाइल दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप साड़ी के साथ आसानी से बना सकती हैं। यह आपको वेस्टर्न और ट्रेडिशनल लुक देगा।

हाई पोनी हेयर स्टाइल (Hairstyle For Saree)

- विज्ञापन -

साड़ी के साथ खुले बालों को रखकर अगर आप बोर हो गए हैं। तो आपके लिए हाई पोनी सबसे बेस्ट है। यह सिंपल हेयरस्टाइल साड़ी को वेस्टर्न लुक देने के साथ-साथ काफी खूबसूरत भी लगती है।तो वहीं गर्मियों और चिपचिपे मौसम के लिए तो ये सबसे बेस्ट हेयर स्टाइल है।

Hairstyle For Saree
Hairstyle For Saree

साइड पार्टीशन (Hairstyle For Saree)

अपने बालों में एक साइड पार्टीशन करके , इसे थोड़ा ट्विस्ट कर ले , फिर इसे वापस पीछे की तरफ लाएं और फिर हाफ पिन अप करें। यह हेयरस्टाइल साड़ी के साथ बहुत अच्छा लगता है। इस हेयर स्टाइल के साथ अगर आगे से स्टड्स निकालेंगे तो और भी खूबसूरत लगेगी।

यह भी पढ़ें : MEHNDI DESIGN: अब MEHNDI लगाना होगा बेहद आसान, ट्राई करें ये सिंपल और इजी मेहंदी डिजाइन

मैसी बन (Hairstyle For Saree)

साड़ी के साथ मेसी बन आपको एलिगेंट लुक देता है। जो बेहद खूबसूरत और क्लासी लगता हैं। ये हेयर स्टाइल भी स्टड्स के साथ और भी अट्रैक्टिव लगती है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version