- विज्ञापन -
Home Lifestyle Mom Tips : मां को देखते ही शुरु हो जाता है बच्‍चों...

Mom Tips : मां को देखते ही शुरु हो जाता है बच्‍चों की शैतानी, ये ट्रिक्‍स आएगी काम

- विज्ञापन -

Mom Tips: अक्सर जब बच्चा दादा-दादी या टीचर के आसपास होता है तो एकदम Perfect तरीके से पेश आता है।  उस वक्त बच्चे को देखकर कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता है कि वो कितना शैतान है। हालांकि, कुछ बच्‍चे ऐसे होते हैं जो सिर्फ अपनी मां के सामने या उनके आसपास होने पर ही शैतानियां करते हैं। ऐसे में मां ये सोचने पर मजबूर हो जाती हैं कि आपमें आखिर क्‍या है जो उसे शैतानियां करने के लिए ट्रिगर करता है। World Level पर ये देखा गया है कि बच्‍चे अपनी मां के आसपास होने पर ज्‍यादा शैतानी करते हैं। अगर आप भी अपने बच्‍चे के बारे में कुछ ऐसा ही सोचती हैं और इसकी वजह समझ नहीं आ पा रही है, तो आपकी उलझन दूर हो सकती है। इसके लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करनी होगी…

​क्‍या बताना चाहता है आपका बच्‍चा

हो सकता है कि अपनी शैतानियों से बच्‍चा आपको कुछ समझाना चाहता हो और ये उसका Communicate करने का एक तरीका हो। कई बार मां की अटेंशन पाने के लिए भी बच्‍चे शैतानी करने या टैंट्रम दिखाने का रास्‍ता अपनाते हैं। 

​क्‍या गुस्‍सा करना सही है

मां के सामने बच्‍चे का शैतानी करना हर बार Tension का विषय नहीं है लेकिन कई मांओं के मन में सवाल आता है कि उन्‍हें इस स्थिति को कैसे हैंडल करना चाहिए। तो बच्‍चों पर गुस्‍सा करना गलत होता है लेकिन आप कुछ अन्‍य तरीकों से बच्‍चे की शैतानियों को कम कर सकती हैं।

बच्चे को ​स्‍पेस दें

सबसे अच्‍छा होगा कि आप अपने बच्‍चे के tentrum को स्‍वीकार कर लें । टैंट्रम दिखाते समय उसे थोड़ा समय और स्‍पेस दें और उसमें दखल ना करें लेकिन उस पर नजर भी रखें।

​फीलिंग्‍स बता सके

अपने बच्‍चे को सिखाएं कि टैंट्रम दिखाना सही नहीं होता है। बल्कि उसे सिखाएं कि वो painting, loud reading या garden में खेलकर भी अपने मन की नेगेटिविटी को निकाल सकता है।

​पति को भी दें जिम्‍मेदारी

अगर बच्‍चा आपके साथ शैतानी करता है या आपकी बात नहीं मानता तो आप कुछ समय के लिए उसे उसके पापा के पास छोड़ दें। पिता के आसपास बच्‍चों को डर लगता है और वो शैतानी कम करते हैं।

और पढ़िए  –

ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

फोटो गैलरी  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

लाइफस्टाइल  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version