spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Monsoon Skin Care: मानसून में चिपचिपी हो जाती है स्किन, ट्राई करें ये टिप्स रहेगी ग्लोइंग त्वचा

Monsoon Skin Care: मानसून के दौरान कई लोगों को त्वचा संबंधी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। इस मौसम में ऑयली त्वचा वाले लोगों को अपनी त्वचा का खास Monsoon Skin Care ख्याल रखने की जरूरत होती है। बारिश के मौसम में नमी के कारण त्वचा और भी अधिक तैलीय हो जाती है। ऐसे में आप त्वचा के अतिरिक्त तेल को नियंत्रित करने के लिए यहां दी गई इन प्राकृतिक चीजों का भी उपयोग कर सकते हैं।

मानसून में ऐसे करें स्किन केयर

Himalaya neem face pack for normal to oily skin review | First Impressions + demo + honest opinion - YouTube

नीम पैक

नीम का इस्तेमाल आप त्वचा के लिए भी कर सकते हैं। नीम पैक बनाने के लिए आपको मुल्तानी मिट्टी और नीम की जरूरत पड़ेगी. नीम के पेस्ट में थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी मिला लें। इसमें थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं। इन सभी चीजों को मिलाकर त्वचा पर सूखने तक लगा रहने दें। अब इसे सादे पानी से त्वचा से हटा लें।

Skin Care Tips त्वचा को हेल्दी रखने के लिए करें ओट्स का इस्तेमाल ऐसे बनाएं फेस पैक - home remedies oats face pack for glowing skin

ओट्स का इस्तेमाल

त्वचा के लिए आप ओट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एक कटोरी में गुलाब जल लें. इसमें संतरे के छिलके का पाउडर, लाल मसूर की दाल का पाउडर और ओट्स मिलाएं. ओट्स के मिश्रण को सूखने तक त्वचा पर लगा रहने दें। फिर इसे पानी से साफ कर लें

Benefits of peppermint syrup In summer know here brmp | गर्मियों में पुदीने का शरबत शरीर के लिए है बेहद फायदेमंद, फायदे जान लेंगे तो आप रोज पियेंगे.... | Hindi News, MPCG

पुदीने का रस

आप त्वचा के लिए पुदीने के रस का उपयोग कर सकते हैं। पुदीने के पेस्ट में दही, मुल्तानी मिट्टी और शहद मिलाएं। पुदीने का यह पेस्ट आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखेगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts