spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Monsoon Skin Care Tips: बरसात के मौसम में रूखे सूखे दिखते है पैर, यहां है बेस्ट स्किन केयर टिप्स

Monsoon Skin Care Tips: बारिश का मौसम किसे पसंद नहीं होता. बारिश की वजह से ही भीषण गर्मी से राहत मिलती है। वैसे तो बारिश अपने साथ काफी राहत लेकर आती है, लेकिन मानसून के दौरान पैरों की देखभाल बेहद जरूरी हो जाती है। दरअसल, इस मौसम में गंदगी Monsoon Skin Care Tips और नमी के कारण पैरों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। गीले पैरों में फंगल और बैक्टीरियल संक्रमण विकसित हो सकता है, जो खुजली, दर्द, लालिमा और सूजन के रूप में प्रकट होता है।

Monsoon Skin Care how to stay away from fungal infection in hindi

फुटवियर का खास ख्याल

बारिश के मौसम में अपने पैरों का ख्याल रखने के लिए आपको फुटवियर का खास ख्याल रखना होगा। बंद कपड़े के जूते या सैंडल पहनने से बचने की कोशिश करें क्योंकि ये पानी सोख लेते हैं। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ें :- सावन में बढ़ाएं पैरों की खूबसूरती, यहां है टाई रिंग्स के बेस्ट डिजाइंस

 

 

Monsoon Skin Care how to stay away from fungal infection in hindi

नाखूनों पर गंदगी

बरसात के मौसम में अपने नाखून छोटे रखें। बड़े नाखूनों पर गंदगी जमा हो सकती है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।

Monsoon Skin Care how to stay away from fungal infection in hindi

पैरों में गंदगी

जब भी आप बाहर से आएं तो अपने पैरों को धोकर अच्छे से सुखा लें। इससे पैरों में गंदगी जमा नहीं होगी. जमा हुई गंदगी ही समस्याएं पैदा करती है।

साफ करें पैर

अगर किसी कारण से आपके पैर पूरे दिन भीगे रहते हैं, तो एक टब में पानी लें और उसमें दो चम्मच नमक मिलाएं। इस पानी में अपने पैरों को करीब 20 मिनट तक रखें और फिर सादे पानी से धो लें। इससे आपको जरूर राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts