spot_img
Thursday, December 26, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Most Beautiful Hotels In Rajasthan: अगर लेना चाहते हैं शाही मेहमान नवाजी का मजा, तो राजस्थान के ये खूबसूरत होटल्स है बेस्ट

Most Beautiful Hotels In Rajastha: गर्मियां शुरू हो चुकी है ऐसे में लोग कहीं ना कहीं घूमने का प्लान तो जरूर बनाते हैं अगर आप का प्लान भी राजस्थान जयपुर घूमने का है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि राजस्थान की किन किन जगहों पर आपको घूमना चाहिए जहां आपको शाही मेहमान नवाजी का मजा उठाने को मिलेगा। हर कोई राजस्थान घूमना पसंद करता है लेकिन अगर आप राजस्थान घूमने जा रहे हैं तो वहां ठहरने के लिए होटल चुनना बहुत मुश्किल हो जाता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि अगर आप राजस्थान घूमने जा रहे हैं तो किस होटल में शाही अंदाज में ठहर सकते हैं।

राजस्थान के ये होटल है राज महल मिलेगा शाही स्वागत

Jaipur Marriott Hotel

मैरिएट होटल

जयपुर में जयपुर मैरियट होटल उन कुछ होटलों में से एक है जो एक बहुत ही खूबसूरत होटल माना जाता है। कहा जाता है कि इस होटल में वो सभी सुविधाएं हैं जो एक फाइव स्टार होटल में होती हैं। इस खूबसूरत होटल के अंदर कई लग्जरी और डीलक्स कमरे भी हैं। इसके अलावा इस होटल में स्विमिंग पूल के साथ-साथ खूबसूरत गार्डन भी है जहां आप सैर कर सकते हैं।

Fort Chandragupt

फोर्ट चंद्रगुप्त

बाहर से देखने पर कुछ लोगों को लगता है कि यह एक किला है और यह उतना सच भी नहीं है, लेकिन आपको बता दें कि किला चंद्रगुप्त एक शानदार किला होने के साथ-साथ इस होटल में वो सभी सुविधाएं मौजूद हैं जो एक बड़े होटल में होती हैं। फोर्ट चंद्रगुप्त में लक्ज़री कमरे के साथ-साथ डीलक्स और सुपर डीलक्स कमरे हैं। इस होटल के अलावा यहां लोन भी है जहां आप सुबह-शाम टहल सकते हैं।

Hotel Rajasthan Palace

होटल राजस्थान पैलेस

जयपुर के आदर्श नगर में स्थित होटल राजस्थान पैलेस एक खूबसूरत होटल होने के साथ-साथ एक भव्य इमारत भी है। इस पैलेस में 20 से ज्यादा लग्जरी रूम के साथ-साथ डीलक्स और सुपर डीलक्स रूम भी हैं। यह होटल अपने राजस्थानी आतिथ्य और शाही स्वागत के लिए पूरे जयपुर में प्रसिद्ध है। यहां रहने के साथ-साथ आप लजीज राजस्थानी खाने का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts