spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Most Haunted Places In Bihar: बिहार की इन जगहों पर आज भी अकेले नहीं जाते लोग, सुनाई देती है अजीबो-गरीब चीखें

Most Haunted Places In Bihar: बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिन्हें घूमने-फिरने का बहुत शौक होता है लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जिनके शौक भी अनोखे होते हैं अगर आप भी उनमें से एक हैं तो शायद यह खबर आपके लिए मजेदार होने वाली है। लेकिन जो लोग डरते हैं उनके लिए यह डरावनी खबर ही होगी। आपने अपने करीबी जैसे दोस्त रिश्तेदार जिन्हें भूत की कहानियों में या फिर भूतिया फिल्मों में काफी इंटरेस्ट होता है कई लोग आपको ऐसे भी मिलेंगे जिन्हें डरावनी जगह पर घूमने का शौक होता है। अगर आप भी उनमें से एक है तो भारत के सबसे बड़े राज्यों में से एक यानी बिहार में घूमने की कई डरावनी जगह है जहां आप जा तो सकते हैं लेकिन शायद वापस नहीं आ सकते। आज हम बात करेंगे बिहार के हांटेड प्लेसिस Most Haunted Places In Bihar के बारे में जहां की कहानियां आज भी लोगों की रूह खड़ी कर देती हैं। बिहार में घूमने के लिए कई लोग बाहर से आते हैं बोधगया, वैशाली, पटना, नालंदा राजगीर जैसी कई जगह है जहां पर्यटन का आना जाना लगा रहता है। लेकिन इन सभी जगहों के अलावा बिहार में कुछ ऐसे भी जगह हैं जहां रात को छोड़िए दिन के उजाले में भी कोई जाने की हिम्मत नहीं करता तो चलिए जानते हैं ऐसी रहोगे बारे में।

बिहार में बहुत डरावनी है ये जगहें

अधिकारी पोखर के चारों किनारे पर लगातार अतिक्रमण करते हुए लोगों ने बना लिए पक्के मकान, सीओ ने सभी को भेजा नोटिस | Continuing trespassing on all four sides of Officer Pokhar, people built pucca houses, CO sent notice to everyone - Dainik Bhaskar

मधुबनी तालाब

आप तो जानते ही होंगे कि मधुबनी पेंटिंग देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत प्रसिद्ध हैं। इस शहर में एक गांव ऐसा भी है जहां का हर निवासी मधुबनी पेंटिंग का कारीगर है। लेकिन, इस शहर में एक ऐसी भी जगह है जहां शाम के वक्त इस जगह के आसपास जाने से डर लगता है। जी हां, उस जगह का नाम है ‘मधुबनी का तालाब’। स्थानीय लोगों का मानना ​​है कि यात्रियों से भरी एक नाव अचानक इस तालाब में डूब गई और करीब 50 लोगों की जान चली गई. इस घटना के बाद अब इस तालाब में कोई नाव नहीं चलाता।

यह भी पढ़ें :-गर्मियों में ऐसे रखें अपनी त्वचा का ख्याल, यहां है स्किन का ग्लोइंग सीक्रेट

 

aurangabad road news patna to aurangabad journey in two hours rjs | Patna- Aurangabad Road News: पटना से औरंगाबाद का सफर अब दो घंटे में, जानें क्या है सरकार का प्लान

औरंगाबाद सड़क

पटना और औरंगाबाद को जोड़ने वाली सड़क भी बिहार की सबसे भुतहा जगहों में से एक है। इस सड़क पर कई ऐसे रहस्यमयी हादसे हो चुके हैं, जिसके बाद आज भी कोई शाम ढलने के बाद अकेले जाने की हिम्मत नहीं करता। लोगों की मानें तो उनका कहना है कि इस सड़क पर एक भटकती हुई आत्मा रहती है और रात में सफेद कपड़े पहने आत्मा लोगों से लिफ्ट मांगती है। कभी-कभी यह दूर से दिखाई देता है और पास जाने पर आत्मा गायब हो जाती है।

5 haunted places of Bihar there is fear even in day | Bihar haunted Place: बिहार की ये 5 जगह हैं सबसे हॉन्टेड, जहां दिन में भी लगता है डर | Hindi News, पटना

सिवान कब्रिस्तान

बिहार का सीवान शहर ऐतिहासिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है, इसलिए इस शहर को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। लेकिन, इस शहर में मौजूद एक कब्रिस्तान के आसपास शाम के समय कोई नहीं जाता। सीवान का यह कब्रिस्तान कई अनकही कहानियों के लिए मशहूर है। यहां लोगों को अजीब सी आवाजें सुनाई देती हैं। इसके अलावा स्थानीय लोगों का मानना ​​है कि इस कब्रिस्तान में कई भूतों को घूमते देखा गया है।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts