- विज्ञापन -
Home Lifestyle Most Haunted Places In Patna: सबसे डरावनी है पटना की ये जगहें,...

Most Haunted Places In Patna: सबसे डरावनी है पटना की ये जगहें, भूत बंगले की कहानी जानकर कांप जाएगी रूह

Most Haunted Places In Patna: अगर आप भी उन लोगों में से एक है जिन्हें भूतों की कहानियां, भूतों की फिल्में या फिर भूतिया जगहों पर घूमने का शौक है तो आज हम आपको पटना के कुछ हांटेड प्लेसिस के बारे में बताएंगे जिनके बारे में जानकारी आपकी रूह कांप Most Haunted Places In Patna जाएगी। दरअसल इन जगहों की कहानी काफी फेमस है इन जगहों पर रात के अंधेरे में किसी के आने की हिम्मत तक नहीं होती है। लेकिन अगर आप हॉन्टेड ट्रैवलर है तो इन जगहों पर घूमने का मजा ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर पटना की इन जगहों में ऐसा क्या है जहां के डरावने किस्से आज भी मशहूर है।

बहुत खतरनाक है पटना की ये जगहें

- विज्ञापन -

औरंगाबाद

पटना से औरंगाबाद जाने वाली सड़क को हॉन्टेड प्लेस के नाम से जाना जाता है। बिहार के लोगों का मानना ​​है कि रात के समय इस सड़क पर अजीबोगरीब आवाजें सुनाई देती हैं। लोगों का मानना ​​है कि इस सड़क पर कई हादसे हो चुके हैं। जिस वजह से यहां के लोग इस जगह को हॉन्टेड कहते हैं और इस सड़क से गुजरते समय लोग काफी सावधानी बरतते हैं।

पटना का भूत बंगला

पटना में एक भूत बंगला है जो काफी पुराना है. यह बंगला में एक नहीं कई घटनाएं हुई हैं. जिससे इस बंगला में लोग जाने से काफी डरते हैं. यहां के लोगों का कहना है कि इस बंगले में शैतानी आत्माएं रहती हैं. कईयों को कहना है कि वह आत्माएं भी देखे हैं. पटना का यह बंगला आज भी भूत बंगला से फेमस है.

संग्रहालय

बिहार के जालान संग्रहालय को किला घर के नाम से भी जाना जाता है। यह बहुत सुंदर दिखता है। यह एक झील के किनारे है। जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। कहा जाता है कि इस संग्रहालय में आत्माएं भटकती हैं, जो यहां मौजूद संपत्ति की रक्षा करती हैं। लोग यहां घूमने आते हैं। इनमें से कई लोगों का मानना ​​है कि उन्होंने इस किले में भूतों को देखा है। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है इसका कोई पुख्ता सबूत नहीं है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version