- विज्ञापन -
Home Lifestyle Mother’s Day 2023: मदर्स डे के दिन मम्मी को दें किचन से...

Mother’s Day 2023: मदर्स डे के दिन मम्मी को दें किचन से छुट्टी, मां को खुश करने के लिए इस रेसिपी के साथ दिखाएं अपनी कुकिंग स्किल्स

Mother’s Day 2023: हर कोई खाने पीने का शौकीन होता है सभी को अच्छा और स्वादिष्ट खाना बेहद अच्छा लगता है। लेकिन बात जब खास दिन की हो तो एक स्वादिष्ट खाना पूरा दिन बना देता है। खास अवसर मदर्स डे (Mother’s Day 2023) के दिन आप अपनी मम्मी को स्पेशल फील करवाने के लिए उन्हें किचन की छुट्टी देखकर आप किचन में कुछ बढ़िया बनाकर अपनी फैमिली को खिला सकती है। साथ ही मम्मी की लाडली के कुकिंग स्किल्स भी मां को खुश कर देंगे। हमने आपको कई सारी रेसिपीज के बारे में बताया है लेकिन आज हम खास रेसिपी की बात करेंगे क्योंकि मदर्स डे का दिन मां के लिए बहुत मायने रखता है।

- विज्ञापन -

यह भी पढ़ें :- TOURIST PLACES IN NEPAL: अगर आप हैं ट्रेवल एडिक्ट तो जरूर घूमें नेपाल की ये जगहें, बजट फ्रेंडली होगा पूरा ट्रिप

मदर्स डे के दिन घर पर बनाएं कॉर्न स्टर फ्राई

recipe-2

सामग्री

तेल
प्याज
लहसुन
शिमला मिर्च
ब्रोकली
बेबी कॉर्न
बींस

यह भी पढ़ें :- AMAZON SALE ON SAREE: पति के सामने अभी से ज़िद करना करें शुरू, एमेजॉन सेल में आई है बेस्ट साड़ियां

विधि

-कढ़ाई में तेल गर्म करें और उसमें बारीक कटा प्याज और लहसुन डालकर कुछ सेकंड्स के लिए फ्राई करें।
– अब कढ़ाई में अपनी पसंदीदा सब्जियां जैसे- लाल-पीली-हरी शिमला मिर्च, ब्रॉकली, बेबी कॉर्न, बीन्स आदि डालकर 2 मिनट तक हाई फ्लेम पर फ्राई करें।
– अब सब्जियों के साथ चिली फ्लेक्स, सोया सॉस, विनिगर, चीनी, नमक और कॉर्न फ्लेक्स डालकर अच्छी तरह से टॉस करें। कुछ सेकंड्स और अच्छे से फ्राई करें और फिर गर्मागर्म सर्व करें।

यह भी पढ़ेंलाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version