Mother’s Day 2023: मदर्स डे का दिन सभी बच्चों के लिए बेहद खास होता है इस दिन बच्चे अपनी मम्मी को स्पेशल फील कर आते हैं गिफ्ट देते हैं तो वही अगर आप मदर्स डे सेलिब्रेशन में कुछ नया करना चाहते हैं तो अपनी मां को स्पेशल फील कराने के लिए आप डिनर डेट Mother’s Day 2023 पर जा सकते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए मदर्स डे रेसिपी लेकर आए हैं जिसमें आप अपनी मम्मी को खुश करने के लिए आसान रेसिपी के साथ स्पेशल केक बनाकर मदर्स डे सेलिब्रेशन को और भी खास बना सकते हैं।
इस तरह से बनाएं केले का केक
सामग्री
7-8 केले, 450 ग्राम कैस्टर शुगर, 450 ग्राम आटा, दूध, 4-5 अंडे, तेल, बेकिंग सोडा, अलसी के बीज, बादाम के गुच्छे और चिया के बीज
यह भी पढ़ें :- मां के लिए सबसे खास गिफ्ट है गोल्ड रिंग, मार्केट में आए लेटेस्ट डिजाइंस
विधि
केक बनाने के लिए पके हुए केले को छीलकर उसे मिक्सर में अच्छे से फेंट लें।
इसके बाद मिक्सर बाउल में अंडा, दूध, चीनी और फेंटे हुए केले को डालकर मिला लें।
एक कटोरी में आटा, बेकिंग सोडा और चिया बीज डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। बाद में केले वाला मिश्रण भी इसमें मिला दें।
इस मिश्रण को कुछ देर रख दें, ताकि यह फूल जाए।
अब एक बेकिंग डिश में तेल डालकर केक के मोल्ड केले का मिश्रण डालें।
ऊपर से कटे हुए बादाम और अलसी के बीज से गार्निश करें।
फिर 165 डिग्री हीट पर कम से कम 25 मिनट तक केक को बेक करें।
तैयार केले का स्वादिष्ट केक।
यह भी पढ़ें :- मनोरंजन से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें