spot_img
Friday, December 27, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Mother’s Day 2023: आपकी मम्मी पर बहुत जच आएगी यह साड़ियां, इस मदर्स डे गिफ्ट देकर कर दे खुश

Mother’s Day 2023: हर घर में सभी की मम्मी अपने बच्चों का बेहद खयाल रखती है लेकिन एक दिन मदर्स डे के दिन आप भी अपनी मां की पसंद ना पसंद का ख्याल रखें। गिफ्ट एक ऐसी चीज है जो खास अवसर को और भी ज्यादा खास बना देती है अब चाहे वह बर्थडे हो, शादी हो, एनिवर्सरी हो इसी तरह मदर्स डे (Mother’s Day 2023) आने वाला है इस दिन आप अपनी मम्मी को स्पेशल फील कराना चाहती है तो हम आपके लिए मदर्स डे बेस्ट गिफ्ट आइडियाज लेकर आए हैं जिसमें आप अपनी मम्मी को यह खूबसूरत साड़ी गिफ्ट कर सकती हैं। इस साड़ी को देखते ही आपकी मां खुशी से झूम उठेंगे।

मदर्स डे पर अपनी मां को गिफ्ट करें ये साड़ियां

कांचीवरम सिल्क से जीत लें दिल

कांजीवरम

तमिलनाडु के कांचीपुरम शहर में बनी कांचीवरम सिल्क की साड़ियां न केवल देखने में सुंदर होती हैं बल्कि पहनने में भी बहुत अच्छी लगती हैं। ये साड़ियां अपने जीवंत रंगों और आकर्षक पैटर्न के लिए जानी जाती हैं, जो अपने कपड़े के कारण तुरंत शाही स्पर्श भी देती हैं। अगर आपकी मां को भी सजने-संवरने का शौक है तो इस मदर्स डे आप उन्हें कांचीवरम सिल्क साड़ी गिफ्ट कर सकती हैं। हालांकि एक बात का ध्यान रखें कि ये साड़ियां दूसरी साड़ियों के मुकाबले थोड़ी महंगी होती हैं।

यह भी पढ़ें – SUMMER SKIN CARE FOR MEN: गर्मियों में पुरुष ऐसा रखें अपना स्किन केयर रूटीन, चिकनी सूरत पर लड़कियां हो जाएंगी फिदा

तांत की साड़ी गर्मियों के लिए रहेगी बढ़िया

तांत साड़ी

तांत साड़ी बंगाल की एक लोकप्रिय साड़ी है। मुर्शिदाबाद-नदिया, हुगली और ढाका इसके प्रमुख केंद्र हैं। ये साड़ियां न केवल बहुत सस्ती हैं बल्कि पहनने में हल्की भी हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी भी ज्यादातर इसी कपड़े से बनी साड़ी पहने नजर आती हैं। परंपरागत रूप से इन साड़ियों का रंग हल्का होता है, जिन पर चमकीले रंग की बूटियां या प्रिंट उकेरे जाते हैं। आप भी चाहें तो इस मदर्स डे पर अपनी मां को ऐसी साड़ियां देकर खुश कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें – SUMMER VODKA RECIPE: गर्मियों से ना हो परेशान खुलकर करें एंजॉय, घर पर बनाएं टेस्टी वोडका

बनारसी साड़ी का नहीं कोई मुकाबला

बनारसी साड़ी

भारत में शायद ही कोई महिला होगी जिसके पास बनारसी साड़ी न हो। सुनहरे बॉर्डर वाली चमकीले रंग की यह साड़ी हिंदू समाज में सुहाग का प्रतीक मानी जाती है। इन साड़ियों की खासियत यह है कि ये न केवल आपके लुक को ग्रैंड और रॉयल बनाने की ताकत रखती हैं, बल्कि इन्हें ज्यादा एक्सेसरीज करने की भी जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ेंलाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts