- विज्ञापन -
Home Lifestyle Mother’s Day 2023: अपने बिजी शेड्यूल से मां के लिए निकालें खुशियों...

Mother’s Day 2023: अपने बिजी शेड्यूल से मां के लिए निकालें खुशियों के कुछ पल, मम्मी के साथ यहां बताएं क्वालिटी टाइम

mothers day

Mother’s Day 2023: आजकल कि बिजी लाइफ में लोग इतने व्यस्त हो गए हैं कि रिश्ते भी कहीं पीछे छूट गए हैं। लेकिन मदर्स डे का खास मौका आने वाला है ऐसे में अगर आप अपनी मम्मी के लिए थोड़े खुशियों भरे पल निकालकर लाए तो आपकी मम्मी बेहद खुश होंगी। आप अपनी मम्मी को मदर्स डे ट्रैवलिंग पर ले जा सकते हैं। अगर आप रोजाना की भागदौड़ भरी जिंदगी में कहीं व्यस्त है तो ऐसे में मदर्स डे Mother’s Day 2023 के खास मौके पर आपको अपनी मम्मी के लिए कुछ पल निकालने की जरूरत है आप अपनी मम्मी के साथ दिल्ली की इन जगहों पर जाकर क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। बात जब फैमिली के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने की हो तो सबसे बेस्ट जगह होती है हिल स्टेशन आज हम आपको बताएंगे कि दिल्ली के नजदीक आप किन हिल स्टेशन पर मदर्स डे सेलिब्रेट कर सकते हैं।

मदर्स डे पर दिल्ली के इन हिल स्टेशन पर मां के साथ बिताए क्वालिटी टाइम

- विज्ञापन -

शिवपुरी हिल स्टेशन

आप मदर्स डे के खास मौके पर अपनी मम्मी के साथ शिवपुरी हिल स्टेशन घूमने जरूर जाएं यहां की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी। ऊंचे पहाड़, घने जंगल, घास के मैदान और खूबसूरत झीलें इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं। आप अपनी मां के साथ शिवपुरी हिल स्टेशन के बेहतरीन स्थानों जैसे कुंजापुरी मंदिर, कोटेश्वर महादेव मंदिर, चंद्रबदनी मंदिर और नीर झरना का भ्रमण कर सकते हैं।

नाहन हिल स्टेशन

मदर्स डे के मौके पर आप अपनी मम्मी को नाहर हिल स्टेशन जरूर घूम आए यहां पर लोग अक्सर वैकेशन बिताने आते हैं आप मदर्स डे के मौके पर यहां पर मम्मी के साथ क्वालिटी टाइम बताएं। हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में कई ऐसी अद्भुत जगहें हैं जहां आप अपनी मां के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं, लेकिन अगर आप दिल्ली के पास कुछ मनमोहक जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो नाहन हिल स्टेशन जा सकते हैं।

बरोग हिल स्टेशन

मदर्स डे पर मां के साथ घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश का बड़ोग/बरोग हिल स्टेशन भी बेस्ट डेस्टिनेशन है। दिल्ली की चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए हजारों लोग वीकेंड पर यहां आते हैं। यहां परिवार के साथ घूमने के लिए कुछ ही लोग और पहुंचते हैं, क्योंकि यह दिल्ली से ज्यादा दूर नहीं है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version