Mother’s Day: मेहंदी लगाना हर महिला को पसंद होता है किसी भी तीज त्यौहार या शादी से मेहंदी का अच्छा खासा कनेक्शन है। मदर्स डे आ रहा है और इस दिन मां के हाथों पर खूबसूरत मेहंदी बेहद अच्छी लगेगी। अगर मदर्स डे के दिन आप अपनी मां को स्पेशल फील कर आए तो उन्हें बेहद अच्छा लगेगा अगर आप भी मां की लाडली बेटी है तो मम्मी के हाथों में यह खूबसूरत मेहंदी के डिजाइंस (Mehndi Designs) जरूर लगाएं। हमारी मां हर दिन हमारा बेहतर तरीके से ख्याल रखती है, घर के सभी सदस्यों की पसंद नापसंद समझती है। ऐसे में अगर आपकी मां को मेहंदी लगाना पसंद है तो आप उन्हें यह लेटेस्ट डिजाइन जरूर लगाएं।
मदर्स डे पर मां को लगाइए लेटेस्ट मेहंदी के डिजाइंस
सिंपल फूल मेहंदी
अगर आपकी मम्मी को सिंपल मेहंदी लगाना पसंद है तो यह फूल के डिजाइन वाली मेहंदी आपकी मां को बेहद पसंद आएगी। इस मेहंदी में बने फूल बेहद सिंपल और बेस्ट है इससे हाथ भी भरा भरा लगेगा।
फ्लोरल डिजाइन
अगर मदर्स डे (Mother’s Day) के मौके पर आप अपनी मम्मी को स्पेशल फील कराना चाहती है तो यह फ्लोरल मेहंदी के डिजाइन अपनी मां को जरूर लगाएं। आप यह मेहंदी का डिजाइन देख सकती है हाथों में रचने के बाद कितना खूबसूरत लग रहा है।
मंडला मेहंदी डिजाइन
मंडला मेहंदी का डिजाइन एक ऐसा डिजाइन है जो हर एक महिला को भाता है। शादी हो या पार्टी या कोई फंक्शन मंडला मेहंदी का डिजाइन हर एक महिला के हाथों पर देखने को मिलता है वजह यह है कि यह डिजाइन सबसे यूनिक और अट्रैक्टिव है जिसे हर एक महिला लगाना पसंद करती है।