spot_img
Tuesday, October 21, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Mother’s Day: मां के पैरों में सजाएं ये खूबसूरत पायल, कम बजट में मम्मी को कर सकती है खुश

    Mother’s Day: मदर्स डे के खास मौके पर अपनी मां को स्पेशल फील करवाने के लिए आपने कई आइडियाज सोचें होंगे लेकिन आप अपनी मां को उनके मनपसंद का तोहफा गिफ्ट करें तो वे खुशी से झूम उठेंगे। हर महिला को पैरों में पायल पसंद होता है आप अपनी मां को चांदी का पायल गिफ्ट कर सकती हैं इस आर्टिकल में आपको लेटेस्ट डिजाइन चांदी के पायल मिलेंगे। मदर्स डे (Mother’s Day) के खास मौके को और ज्यादा खास बनाने के लिए आप अपनी मां को यह खूबसूरत तोहफा दे सकती हैं।

    यहां है एक से बढ़कर एक पायल के खूबसूरत कलेक्शंस

    oxidise anklet

    सिल्वर गोल्ड एंकलेट

    ऐसी पायल आप अपनी मां को उपहार में दे सकते हैं। यह पहनने के बाद बहुत अच्छा लगता है और इसे किसी भी आउटफिट के साथ पहना जा सकता है। इस तरह के पायल आपको ऑनलाइन या बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। इसकी खास बात यह है कि आप इसे अपने हिसाब से डिजाइन भी कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें :- TRAVEL PLACES: स्मार्ट प्लानिंग के साथ फैमिली को दें गिफ्ट, छोटे से बजट में पूरा करें विदेश घूमने का सपना

    Silver gold anklet

    कुंदन एंकलेट

    इस तरह की पायल बहुत ही एथनिक लुक देती हैं। इसलिए आप इन्हें अपनी मां को भी गिफ्ट कर सकते हैं। यह देखने में स्टाइलिश लगता है और इसे पहनने से पैरों की खूबसूरती भी बढ़ जाती है। कुंदन इसके लुक को और क्लासी बनाता है। जिसकी वजह से इसे किसी भी फंक्शन में अच्छे से पहना जा सकता है।

    यह भी पढ़ेंSHRIKHAND RECIPE: गर्मियों को दें किचन चैलेंज, मेहमानों को फटाफट बनाकर खिलाएं श्रीखंड

    gold pleated anklet

    गोल्ड कुंदन

    इस तरह की पायल हर मां को पसंद आती है। यह पहनने में बहुत आरामदायक है और इसे दैनिक आधार पर भी पहना जा सकता है। इसलिए अगर आपकी मां ऑफिस जा रही हैं तो आप उन्हें ये पायल गिफ्ट कर सकते हैं। यह किसी भी ऑफिस आउटफिट के साथ अच्छी तरह से पेयर हो सकता है। इसके लिए आप मार्केट में जाकर ऑप्शन सर्च करें क्योंकि वहां यह आपको अच्छे डिजाइन के साथ सही कीमत में मिल जाएगा।

    यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts