spot_img
Wednesday, June 7, 2023
-विज्ञापन-

More From Author

Mother’s Day: जयपुर में सबसे बढ़िया है ये फैमिली रेस्टोरेंट, मदर्स डे पर मां को खिलाएं यहां का स्वादिष्ट खाना

Mother’s Day: मदर्स डे आने वाला है ऐसे में हर कोई अपनी मां के लिए कुछ ना कुछ खास करने की जरूरत सोचता है अगर आप ही मदर्स डे के खास मौके पर अपनी मां को गिफ्ट देना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक बेस्ट आईडिया लेकर आए हैं। मदर्स डे (Mother’s Day) के खास मौके पर आप अपनी मम्मी को जयपुर के इन बेस्ट होटल्स में खाना खिला सकती हैं। जयपुर अपनी खूबसूरती के साथ-साथ स्वादिष्ट खाने के लिए भी मशहूर है अगर आप मदर्स डे का दिन अपनी मां के साथ यहां बिताए तो यह दिन आपके लिए और भी ज्यादा खास बन जाएगा।

जयपुर के इन रेस्टोरेंट में मां के साथ खाए खाना

Virasat Restaurant - Picture of Virasat Heritage Restaurant, Jaipur - Tripadvisor

विरासत रेस्टोरेंट

जयपुर पिंक सिटी की खासियत तो आप जानते ही होंगे अब चाहे यहां की खूबसूरती हो या फिर यहां का खाना जयपुर के विरासत रेस्टोरेंट में एक से बढ़कर एक खाने की चीजें मिलती है लेकिन यहां की दाल बाटी काफी मशहूर है। दाल-बाटी-चूरमा के बिना राजस्थान की यात्रा अधूरी मानी जाती है। बाटी गेहूं के आटे से बनाई जाती है और घी में डुबाकर परोसी जाती है. चूरमा एक मीठा व्यंजन है जो मैदा, चीनी आदि का उपयोग करके बनाया जाता है जबकि दाल करी या सूप की तरह होती है।

यह भी पढ़ें :- क्या आपकी मम्मी है साउथ इंडियन फूड लवर, तो मां को इस रेसिपी से बनाकर खिलाएं इडली, मदर्स डे हमेशा याद करेगी मां

Rawat Mishthan Bhandar Jaipur - Rawat Mishthan Bhandar in Jaipur

रावत मिस्ठान भंडार

प्याज की कचौरी राजस्थान की खास चीजों में से एक है. ये आपको बड़ी दुकानों से लेकर सड़क किनारे छोटे स्टॉल तक हर जगह मिल जाएंगे। जयपुर का रावत मिष्ठान भंडार इसके लिए विशेष रूप से लोकप्रिय है। यूं तो यह एक मिठाई की दुकान है, जहां 50 से ज्यादा वैरायटी की मिठाइयां मिलती हैं। लेकिन यहां प्याज की कचौरी की बात ही कुछ और है.

レストラン内部 - Picture of Laxmi Misthan Bhandar, Jaipur - Tripadvisor

लक्ष्मी भंडार

जयपुर में लक्ष्मी भंडार के घेवर अगर आपने एक बार खाया तो मान लीजिए कि हमेशा खाते रह जाएंगे इसलिए मदर्स डे के खास मौके पर आप अपनी मम्मी को यहां का घेवर खिलाना ना भूलें। घेवर जयपुर की पसंदीदा मिठाइयों में से एक है। परंपरागत रूप से इसे तीज के त्योहार पर बनाया जाता है। यह डिस्क के आकार का होता है, जिसे तेल, मैदा और चीनी की चाशनी से बनाया जाता है। यह जयपुर के बाहर भी बहुत प्रसिद्ध है।

यह भी पढ़ें :- मनोरंजन से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts