spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Mother’s Day Gift On Amazon Sale: मदर्स डे के दिन बाहर नहीं अमेजॉन गिफ्ट शॉप पर जाएं, किफायती कीमत के साथ मिलेंगे बेहतरीन तोहफे

Mother’s Day Gift On Amazon Sale: गिफ्ट शब्द यह सुनते ही सामने वाले के चेहरे पर एक अच्छी सी स्माइल आ जाती है मन एकदम खुश हो जाता है। इसी तरह मदर्स डे (Mother’s Day Gift) का खास मौका आने वाला है ऐसे में आप अपनी मां को अच्छा फील कराने के लिए बेस्ट से बेस्ट तोहफा दे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि ऐमेज़ॉन अपनी सेल में कुछ बेहतरीन तोहफे लेकर आया है। जिसे आप मदर्स डे के मौके पर अपनी मां को गिफ्ट कर सकते हैं इस गिफ्ट को पाकर आपकी मां खुशी से एकदम झूम उठेगी।

अमेजॉन से खरीदिए मां के लिए तोहफा

JaipurCrafts स्पार्कल स्क्वायर ग्रामोफोन शोपीस - 23 सेमी (पीतल, भूरा, सोना)

ग्रामोफोन

अगर आपकी मां गाना सुनने की शौकीन है तो आपने ग्रामोफोन खरीद कर दे सकते हैं। इससे गाना सुनने के बाद आपकी मां का किचन का काम भी आसान हो जाएगा यह तोहफा भी आपकी मां को बेहद पसंद आएगा यह ग्रामोफोन अमेजॉन सेल में साडे 350 रुपए में मिल रहा है।

यह भी पढ़ें :-  SUMMER SEASON OUTFIT: गर्मियों के मौसम में हो रही है शादी, तो संगीत फंक्शन के लिए बेस्ट है ये आउटफिट

Indibni वॉल/डोर हैंगिंग मम्मी दा ढाबा - भूरा

मम्मी दा ढाबा

आप सभी की मम्मी किचन में खाना तो जरूर बनाती होंगी। इसलिए अमेज़न सेल में किचन नेम प्लेट काफी किफायती दाम पर मिल रहा है। यह देखने में भी काफी फनी है आप अपनी मम्मी को मदर्स डे के मौके पर यह नेम प्लेट गिफ्ट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :-  SUMMER DINNER RECIPE: गर्मियों में किचन का काम घंटों में नहीं मिंटो में करें, इस तरह से रेडी करें रात का डिनर

Indigifts फाइबर, साटन बेबी शावर गिफ्ट माँ को कुशन के साथ फिलर (मल्टीकलर, 12x12 इंच)

पिलो

मदर्स डे पर गिफ्ट देने के लिए पीलो एक बेहतर आइडिया है। आप इस पर्पल कलर के पिलो को देख सकते हैं। यह कितना खूबसूरत लग रहा है। इस कवर पर लिखा हुआ है मॉम टू बी इस मदर्स डे के मौके पर आप अपनी मम्मी को यह तोहफा जरूर दें।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts