Mother’s Day: मदर्स डे का दिन बच्चों के लिए बेहद खास होता है वैसे तो यह पूरा सप्ताह मदर्स डे मनाया जाता है जो की मां के लिए समर्पित है दुनिया के सबसे अनमोल रिश्तो Mother’s Day में मां और बच्चों का रिश्ता आता है मां केवल हमारी जननी ही नहीं बल्कि पूरे परिवार को संभालती है ऐसे में हम अपनी मां के लिए कुछ खास तो कर ही सकते हैं। मदर्स डे के खास मौके पर आप अपनी मम्मी को ये डिशेज बनाकर खिला सकते हैं जो उन्हें बेहद पसंद आएंगी। आज किस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप मदर्स डे के दिन अपनी मम्मी को यह खास रेसिपी बनाकर खिला सकती है जिससे कि मदर्स डे का दिन और ज्यादा खास बन जाए।
मदर्स डे का दिन लजीज खाने के साथ बनाए खास
नाश्ते में पोहा
मदर्स डे पर अपनी मां को स्पेशल फील कराने के लिए उनके पहले नाश्ते में पोहा बनाएं. पोहा एक ऐसी डिश है जो सभी को पसंद भी आती है. बनाना भी बड़ा आसान है। चाय और पोहा एक बेहतरीन नाश्ता है।
शाही पनीर
अगर आपकी मां को पनीर करी पसंद है तो आप मदर्स डे पर लंच में शाही पनीर करी और रोटी बना सकती हैं. अगर उन्हें नान पसंद है तो यह भी एक अच्छा विकल्प है। आप चाहें तो इससे पुलाव बना लें।
यह भी पढ़ें :-बच्चों के लिए वीकेंड पर बनाए उनकी मनपसंद डिश, इस रेसिपी से तैयार करें डिलीशियस साबूदाना डोसा
पनीर कटलेट
मदर्स डे पर जब पूरे दिन किचन की कमान आपके हाथ में हो तो आप पनीर के कटलेट बनाकर शाम की चाय के साथ मां को खिला सकते हैं. ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं। आप चाहें तो इन्हें एयरफ्रायर में बना लें।
पिज्जा
अगर आपकी मम्मी को पीजा खाना पसंद है तो आप घर पर ही रात के समय मम्मी को पिज़्ज़ा बनाकर खिला सकती है और पिज़्ज़ा बनाने के दौरान यह याद रखेगी आपकी मम्मी को किस तरह का पैसा खाना पसंद है वही इनग्रेडिएंट्स मिलाकर पूरा पैसा तैयार करें।
यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें