spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Mother’s Day: मदर्स डे के दिन ऐसा रखे खाने पीने का रूटीन, मम्मी को बनाकर खिलाएं स्पेशल डिशेज

Mother’s Day: मदर्स डे का दिन बच्चों के लिए बेहद खास होता है वैसे तो यह पूरा सप्ताह मदर्स डे मनाया जाता है जो की मां के लिए समर्पित है दुनिया के सबसे अनमोल रिश्तो Mother’s Day में मां और बच्चों का रिश्ता आता है मां केवल हमारी जननी ही नहीं बल्कि पूरे परिवार को संभालती है ऐसे में हम अपनी मां के लिए कुछ खास तो कर ही सकते हैं। मदर्स डे के खास मौके पर आप अपनी मम्मी को ये डिशेज बनाकर खिला सकते हैं जो उन्हें बेहद पसंद आएंगी। आज किस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप मदर्स डे के दिन अपनी मम्मी को यह खास रेसिपी बनाकर खिला सकती है जिससे कि मदर्स डे का दिन और ज्यादा खास बन जाए।

मदर्स डे का दिन लजीज खाने के साथ बनाए खास

Mother’s Day 2023 Try These Tasty Dishes for Mother on Mother’s Day Occasion

नाश्ते में पोहा

मदर्स डे पर अपनी मां को स्पेशल फील कराने के लिए उनके पहले नाश्ते में पोहा बनाएं. पोहा एक ऐसी डिश है जो सभी को पसंद भी आती है. बनाना भी बड़ा आसान है। चाय और पोहा एक बेहतरीन नाश्ता है।

Mother’s Day 2023 Try These Tasty Dishes for Mother on Mother’s Day Occasion

शाही पनीर

अगर आपकी मां को पनीर करी पसंद है तो आप मदर्स डे पर लंच में शाही पनीर करी और रोटी बना सकती हैं. अगर उन्हें नान पसंद है तो यह भी एक अच्छा विकल्प है। आप चाहें तो इससे पुलाव बना लें।

यह भी पढ़ें :-बच्चों के लिए वीकेंड पर बनाए उनकी मनपसंद डिश, इस रेसिपी से तैयार करें डिलीशियस साबूदाना डोसा

Mother’s Day 2023 Try These Tasty Dishes for Mother on Mother’s Day Occasion

पनीर कटलेट

मदर्स डे पर जब पूरे दिन किचन की कमान आपके हाथ में हो तो आप पनीर के कटलेट बनाकर शाम की चाय के साथ मां को खिला सकते हैं. ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं। आप चाहें तो इन्हें एयरफ्रायर में बना लें।

Mother’s Day 2023 Try These Tasty Dishes for Mother on Mother’s Day Occasion

पिज्जा

अगर आपकी मम्मी को पीजा खाना पसंद है तो आप घर पर ही रात के समय मम्मी को पिज़्ज़ा बनाकर खिला सकती है और पिज़्ज़ा बनाने के दौरान यह याद रखेगी आपकी मम्मी को किस तरह का पैसा खाना पसंद है वही इनग्रेडिएंट्स मिलाकर पूरा पैसा तैयार करें।

 

 

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts