Mother’s Day: मदर्स डे के खास मौके पर आप गुड़गांव के इस होटल में अपनी मम्मी के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकती हैं। मदर्स डे के दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए आप अपनी मम्मी के साथ डिनर डेट प्लान कर सकती हैं। दरअसल हमारी मम्मी पूरे घर का बोझ संभालती हैं पूरी फैमिली की पसंद ना पसंद का अच्छी तरह खाया लगती है ऐसे में मां के लिए मदर्स डे Mother’s Day का एक दिन आप खास बना ही सकते हैं इसलिए अपनी मम्मी को डिनर डेट के लिए जरूर ले जाएं। इस पल को यादगार बनाने के लिए आपका यह आइडिया बेस्ट रहेगा और आपकी मम्मी भी आपसे बेहद खुश हो जाएंगी।
मदर्स डे सेलिब्रेट करने के लिए बेस्ट है गुड़गांव का यह होटल
खाने का स्वाद
बार्बेक्यू और लाइव ग्रिल पसंद करने वाली माताओं और बच्चों को इस रेस्टोरेंट में अवश्य जाना चाहिए। यहां का इंटीरियर हाई क्लास है और खाना भी बहुत लजीज है। यहां के कुछ लोकप्रिय व्यंजनों में दाल मखनी, बटर चिकन, पनीर टिक्का, पालक पत्ता चाट, बिरयानी और पाइपिंग हॉट जलेबी शामिल हैं। मदर्स डे डेट के लिए यह जगह बहुत अच्छी है।
यह भी पढ़ें :- क्या आपकी मम्मी है साउथ इंडियन फूड लवर, तो मां को इस रेसिपी से बनाकर खिलाएं इडली, मदर्स डे हमेशा याद करेगी मां
पता
अगर आप मदर्स डे के दिन अपनी मम्मी को गुड़गांव के इस होटल में ले जाना चाहती है तो सबसे पहले जरूरी है कि आप यहां का पूरा पता जान ले ताकि आपको होटल तक पहुंचने में कोई परेशानी ना हो। R-404, चौथी मंजिल, एंबिएंस मॉल डीएलएफ फेज III, गुड़गांव
होटल का समय और खर्च
मदर्स डे के खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए इस होटल में आप अपनी मम्मी के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकती हैं। इस होटल के खुलने का समय 12:00 बजे से शाम के 3:30 बजे तक का है। तो वही यहां दो लोगों के खाने-पीने का पूरा खर्चा 1500 रूपए है।
यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें