Mother’s Day: मदर्स डे का दिन बहुत खास होता है क्योंकि हमारी मां हर दिन हमारा बेहद खयाल रखती है परिवार के हर एक सदस्य का अच्छे से ख्याल रखती है सबकी नापसंद और पसंद को ध्यान में रखती हैं। अगर आप भी घर पर मदर्स डे सेलिब्रेट कर रही है तो हम आपके लिए इस आर्टिकल में मदर्स डे डेकोरेशन (Mother’s Day) के एक से बढ़कर एक आईडिया से लेकर आए हैं। आप इस दिन अपने घर को बेहद अच्छे से सजाएं और मां को मदर्स डे गिफ्ट भी जरूर दें। मां सबकी जिंदगी का खूबसूरत एहसास होती है इसीलिए या आपकी जिम्मेदारी बनती है कि मदर्स डे के 1 दिन आप अपनी मां को स्पेशल फील करवाएं।
यह भी पढ़ें : GOLD RINGS FOR MEN: पुरुषों के हाथों की शोभा बढ़ा देंगे ये गोल्ड रिंग्स, यहां है बेस्ट डिजाइंस
मदर्स डे के दिन ऐसे करें घर में डेकोरेशन
कागज का यूज
कागज भी बड़े काम की चीज होती है आप इससे डेकोरेटिव आइटम्स के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं और मदर्स डे के दिन अलग-अलग पैटर्न की कटिंग करके अच्छा डिजाइन बना सकते हैं।
फूल डिजाइन
किसी भी सजावट के लिए फूल बहुत जरूरी होते हैं ऐसे में मदर्स डे के दिन अगर आप अपने घर में फूलों से सजावट करें तो आपका घर पर ही खूबसूरत दिखेगा। आपकी मां को भी फूलों से सजा घर बहुत पसंद आएगा।
यह भी पढ़ें :- NAIL ART DESIGNS: वेडिंग आउटफिट के साथ मैच करेंगे ये नेल आर्ट, एक क्लिक में देखें ट्रेंडिंग डिजाइंस
ऐसी सजावट
अगर आप घर में मदर्स डे सेलिब्रेट कर रही हैं तो कम बजट के अंदर अपने घर को अब बेहतर तरीके से सजा सकती हैं आप इन हरे रंग के पत्ते और पीले रंग के फूलों को देखिए यह डेकोरेशन के लिए काफी खूबसूरत लग रहे हैं। मदर्स डे के दिन आप अपने घर की दीवारों को फूल पत्तियों से सजा सकते हैं।
यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें