spot_img
Tuesday, June 6, 2023
-विज्ञापन-

More From Author

Mother’s Day: मां के साथ यादगार पलों की लें खूबसूरत तस्वीर, यहां है मदर्स डे सेल्फी पोजेस

Mother’s Day: हम सबकी जिंदगी में मदर्स डे का दिन खास अहमियत रखता है इस दिन बच्चे अपनी मां के लिए खास प्लानिंग करते हैं कई लोग मां को उनकी फेवरेट गिफ्ट देते हैं तो कई लोग अपनी मां को कहीं घुमाने ले जाते हैं। इसी तरह हम मदर्स डे Mother’s Day के दिन खुशियों को कैद करने का तरीका बता रहे हैं आप मदर्स डे के सेलिब्रेशन को हमेशा याद रखना चाहती हैं तो इन खुशियों को अपनी तस्वीरों में कैद कर ले। आपको नीचे दिए गए हैं मदर्स डे सेल्फी पोजेस मदर्स डे के खास मौके पर ली गई तस्वीरें आपको हमेशा याद दिलाती रहेंगे कि आपने यह दिन कितनी खुशी के साथ बिताया था।

मदर्स डे के दिन अपनी मां के साथ इन पोज में ले तस्वीरें

Mothers Day

मस्ती सेल्फी

मदर्स डे के खास मौके पर अपने दिन को यादगार बनाने के लिए आप अतरंगी पोज देकर अपने बच्चों के साथ सेल्फी खिंचवा सकती हैं। यह वाला पोज देखिए बच्चों के साथ मस्ती करते मां अपनी तस्वीर ले रही है। मदर्स डे के दिन ली गई यह तस्वीर आपको हमेशा याद रहेगी।

Free Photo | Daughter and mother with presents taking selfie

विशिंग सेल्फी

मदर्स डे के खास मौके पर आप अपनी मम्मी के साथ विशिंग सेल्फी जरूर ले ताकि आपको याद रहे कि आपने इस साल में अपनी मम्मी को किस तरह से मदर्स डे विश किया था। आप इस तस्वीर में देख सकते हैं एक प्यारी सी बच्ची ने अपनी मम्मी को मदर्स डे कार्ड और फ्लावर देकर मदर्स डे विश किया है तो वही मम्मी इस यादगार पल को सेल्फी के साथ कैद कर रही है।

यह भी पढ़ें :-घर में रेगुलर पहनने के लिए बेस्ट है चांदी के ये पायल, एक क्लिक में देखिए अपना फेवरेट डिजाइन

Free Photo | Mother and daughter taking selfie at dinner table

डिनर सेल्फी

मदर्स डे के खास मौके पर अगर आप अपनी मम्मी के साथ कहीं बाहर खाने पर जा रहे हैं तो इस यादगार पल को भी अपनी सेल्फी के अंदर कैप्चर कर ले। आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि किस तरह से मम्मी और बेटी अपनी डिनर डेट की सेल्फी ले रही है।

Premium Photo | Mother and daughter taking selfie with pizza on smartphone

कुकिंग सेल्फी

अगर आप मदर्स डे के खास मौके पर किचन में कुछ खास बना रही है तो इस तरह से मदर्स डे कुकिंग सेल्फी लेते हुए अपने यादगार पल को कैप्चर कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts