- विज्ञापन -
Home Lifestyle Mother’s Day: मां के साथ यादगार पलों की लें खूबसूरत तस्वीर, यहां...

Mother’s Day: मां के साथ यादगार पलों की लें खूबसूरत तस्वीर, यहां है मदर्स डे सेल्फी पोजेस

Mother and adult daughter spending time together

Mother’s Day: हम सबकी जिंदगी में मदर्स डे का दिन खास अहमियत रखता है इस दिन बच्चे अपनी मां के लिए खास प्लानिंग करते हैं कई लोग मां को उनकी फेवरेट गिफ्ट देते हैं तो कई लोग अपनी मां को कहीं घुमाने ले जाते हैं। इसी तरह हम मदर्स डे Mother’s Day के दिन खुशियों को कैद करने का तरीका बता रहे हैं आप मदर्स डे के सेलिब्रेशन को हमेशा याद रखना चाहती हैं तो इन खुशियों को अपनी तस्वीरों में कैद कर ले। आपको नीचे दिए गए हैं मदर्स डे सेल्फी पोजेस मदर्स डे के खास मौके पर ली गई तस्वीरें आपको हमेशा याद दिलाती रहेंगे कि आपने यह दिन कितनी खुशी के साथ बिताया था।

मदर्स डे के दिन अपनी मां के साथ इन पोज में ले तस्वीरें

- विज्ञापन -

Mothers Day

मस्ती सेल्फी

मदर्स डे के खास मौके पर अपने दिन को यादगार बनाने के लिए आप अतरंगी पोज देकर अपने बच्चों के साथ सेल्फी खिंचवा सकती हैं। यह वाला पोज देखिए बच्चों के साथ मस्ती करते मां अपनी तस्वीर ले रही है। मदर्स डे के दिन ली गई यह तस्वीर आपको हमेशा याद रहेगी।

विशिंग सेल्फी

मदर्स डे के खास मौके पर आप अपनी मम्मी के साथ विशिंग सेल्फी जरूर ले ताकि आपको याद रहे कि आपने इस साल में अपनी मम्मी को किस तरह से मदर्स डे विश किया था। आप इस तस्वीर में देख सकते हैं एक प्यारी सी बच्ची ने अपनी मम्मी को मदर्स डे कार्ड और फ्लावर देकर मदर्स डे विश किया है तो वही मम्मी इस यादगार पल को सेल्फी के साथ कैद कर रही है।

यह भी पढ़ें :-घर में रेगुलर पहनने के लिए बेस्ट है चांदी के ये पायल, एक क्लिक में देखिए अपना फेवरेट डिजाइन

डिनर सेल्फी

मदर्स डे के खास मौके पर अगर आप अपनी मम्मी के साथ कहीं बाहर खाने पर जा रहे हैं तो इस यादगार पल को भी अपनी सेल्फी के अंदर कैप्चर कर ले। आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि किस तरह से मम्मी और बेटी अपनी डिनर डेट की सेल्फी ले रही है।

कुकिंग सेल्फी

अगर आप मदर्स डे के खास मौके पर किचन में कुछ खास बना रही है तो इस तरह से मदर्स डे कुकिंग सेल्फी लेते हुए अपने यादगार पल को कैप्चर कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version