Mother’s Day 2023: एक परिवार के जीवन में मां अहम रोल निभाती है मां परिवार के सभी सदस्यों का बेहतर तरीके से ख्याल रखती है। ऐसे में आपके पास भी मदर्स डे (Mother’s Day Gift) जैसा एक बेहतरीन मौका है इस दिन आप अपनी मां को स्पेशल फील कराने के लिए डिफरेंट स्टाइल में मदर्स डे सेलिब्रेट कर सकते हैं। अगर अभी तक आपने मां के लिए मदर्स डे गिफ्ट नहीं लिया है तो आज किस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे ज्वेलरी सेट के बारे में बताएंगे जो मदर्स डे परमा को गिफ्ट देने के लिए बेस्ट है।
मां को गिफ्ट करें ये ज्वेलरी सेट
पर्ल ज्वेलरी
आजकल हर कोई पर्ल सेट पहनना पसंद करता है। बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी इस तरह के ज्वैलरी सेट पहने नजर आती हैं। मदर्स डे पर आप अपनी मां को पर्ल चोकर ज्वेलरी सेट भी गिफ्ट कर सकती हैं। ये सेट हल्के वजन के कपड़ों के साथ सबसे अच्छे लगते हैं, इसलिए इन्हें सूट या सूती साड़ियों के साथ पहना जा सकता है। इस तरह के ज्वेलरी सेट को डे पार्टीज में भी कैरी किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें :- SUMMER DINNER RECIPE: गर्मियों में किचन का काम घंटों में नहीं मिंटो में करें, इस तरह से रेडी करें रात का डिनर
ऑक्सीडाइज ज्वेलरी
ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी सेट इन दिनों ट्रेंड में है। आप भी अपनी मां के लिए ऐसे सेट खरीद सकती हैं। जिसे वह कॉटन के अनारकली सूट या फिर ऑर्गेंजा साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं। ध्यान रखें कि ये लाइट वेट साड़ी या सूट के साथ अच्छे लगेंगे। क्योंकि ये पहनने के बाद हैवी लुक देते हैं।
यह भी पढ़ें :- LATEST GOLD NECKLACE: किटी पार्टी में सहेलियों के सामने करना है शो ऑफ, तो सस्ते प्राइस में करें फैशन घर लाएं ये गोल्ड नेकलेस
पेंडेंट
अगर आपकी मां को मोटी गर्दन पसंद नहीं है, तो उनके लिए सबसे अच्छा उपहार देने का विकल्प चेन पेंडेंट ज्वेलरी सेट है। ऐसे में वह इसे फैमिली फंक्शन या त्योहारों पर पहन सकती हैं। वे भारी साड़ियों के साथ अच्छे लगते हैं और उपहार देने का सबसे अच्छा विकल्प भी हैं। ऐसे में इस बार मदर्स डे पर आप अपनी मां को ये ज्वेलरी सेट जरूर गिफ्ट करें।
यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें