Moti Payal Designs: त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में महिलाएं बाजार से नए-नए और लेटेस्ट लेटेस्ट गहने खरीदते हैं। महिलाओं को पायल बहुत प्रिया होता है यह हर बार नए-नए और ट्रेंडी डिजाइन के पायल पहनना पसंद करती हैं। लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको मोती वाले पायल के डिजाइंस Moti Payal Designs दिखाएंगे जो आपको बेहद पसंद आएंगे। जिस तरह से फैशन बदलते जा रहा है उसी तरह से चीजों में वैरायटी आती जा रही है। पहले केवल चांदी के पायल महिलाएं पहना करती थी लेकिन बदलते फैशन के साथ-साथ कई तरह के पायल मार्केट में आने लगे हैं आज हम बात करेंगे मोती वाले पायल की जो इन दिनों काफी ट्रेंडिंग है और महिलाएं इन्हें पहनना पसंद कर रही है।
यहां देखिए मोती वाले पायल के लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइंस
ब्लैक मोती पायल
यह वाला ब्लैक मोती पायल आप देख रही होंगी यह आज के फैशन में काफी ट्रेंडिंग है यह पायल महिलाएं रेगुलर डेज में भी पहनती है तो वही आपने लड़कियों को भी यह वाला मोती पायल पहनते हुए देखा होगा। यह मोती पायल पहनने के बाद पैरों को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देता है। आप इस पायल में देख सकते हैं कि किस तरह से काले मोती पायल की खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।
गोल्डन मोटी पायल
महिलाओं को एक्सेसरीज में ज्यादातर गोल्डन कलर पसंद होता है आप यह वाला पायल देख सकते हैं इसमें गोल्डन कलर की मोतिया लगी हुई है। इन दिनों मार्केट में यह गोल्डन मोती वाला पायल काफी चल रहा है महिलाओं को या बेहद पसंद आ रहा है।
मल्टी कलर मोती पायल
यह वाला पायल आप देख सकते हैं यह पायल पहनने के बाद आपको एक मॉडल लुक मिलेगा क्योंकि इस तरह का मोती पायल आज के फैशन में ऐड हो चुका है। आप देख सकते हैं यह मल्टीकलर मोती वाला पायल कितना खूबसूरत लग रहा है।