spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Multi Colour Nail Art: बहन की शादी में ट्राई करें ये मल्टी कलर नेल आर्ट, हर कोई करेगा तारीफ

Multi Colour Nail Art: शादी हो या पार्टी हम एक हफ्ते पहले से ही अपने कपड़े अपने फैशन अपने मेकअप पर ध्यान देने लग जाते हैं वही आज हम आपकी हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए बेस्ट नेल आर्ट के डिजाइंस Multi Colour Nail Art लेकर आए हैं जो आपको बहुत पसंद आएगा। यह नेल आर्ट ऐसा है कि आप पार्टी या शादी में कोई सा भी आउटफिट पहने सबके साथ मैच हो जाएगा। महिलाएं अपने नाखूनों को साफ करने के लिए सैलून में जाकर मैनीक्योर करवाती हैं। इसके बाद वह तरह-तरह के नेल स्टूडियो में भी जाती हैं और नए-नए डिजाइन से नेल आर्ट करवाती हैं। लेकिन कई बार समय की कमी के चलते वह नेल स्टूडियो नहीं जा पाती थीं.

बहन की शादी में ऐसे करें नेल आर्ट

Graphic Nail Art Geometric Patterns Revlon Contest

ग्राफिक डिजाइन

हालांकि इस तरह के नेल आर्ट देखने में काफी मुश्किल लगते हैं। लेकिन जब आप खुद इसे आजमाएंगे तो आपको यह बहुत आसान लगेगा। इस तरह के डिजाइन को बनाने के लिए आप टूथपिक की मदद ले सकती हैं। आप चाहें तो धागे से भी इस तरह की डिजाइन बना सकती हैं।

 

यह भी पढ़ें :-भाई की शादी में खरीदें ये न्यू लुक सिल्वर फैंसी पायल, एक क्लिक में देखें ढेरों डिजाइंस

 

 

50+ Trendy Animal Print Nail Art Ideas - Major Mag | Manicura de uñas, Uñas elegantes y sencillas, Uñas de gel cortas

चिता प्रिंट

अगर आपको सिंपल और सोबर डिजाइन के नेल आर्ट करना पसंद है तो आप इस तरह का डिजाइन बनवा सकती हैं। इस तरह के नेल आर्ट को बनाने के लिए आप टूथपिक की मदद ले सकती हैं। कर्व बनाने के लिए आप सेलो-टेप की मदद भी ले सकते हैं। इस तरह की नेल आर्ट बनाने के लिए आप दो कलर ऑप्शन में से कोई भी चुन सकती हैं।

स्टाइलिश लुक के लिए मैट नेल आर्ट डिज़ाइन - K4 Fashion

पतियों वाला आर्ट

इस तरह का डिजाइन देखने में थोड़ा मुश्किल लगता है। लेकिन अगर आप इस डिजाइन को सही तरीके से बनाते हैं तो आप इसे बिना किसी झिझक के बना सकते हैं। कोशिश करें कि इस डिजाइन को बनाने के लिए बहुत हल्के हाथों का इस्तेमाल करें। इसे बनाने के लिए आप किसी भी तरह के पतले धागे की मदद ले सकते हैं। ऐसा करने से गलती होने की संभावना कम हो जाएगी।

 

 

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts