Multi Colour Nail Art: शादी हो या पार्टी हम एक हफ्ते पहले से ही अपने कपड़े अपने फैशन अपने मेकअप पर ध्यान देने लग जाते हैं वही आज हम आपकी हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए बेस्ट नेल आर्ट के डिजाइंस Multi Colour Nail Art लेकर आए हैं जो आपको बहुत पसंद आएगा। यह नेल आर्ट ऐसा है कि आप पार्टी या शादी में कोई सा भी आउटफिट पहने सबके साथ मैच हो जाएगा। महिलाएं अपने नाखूनों को साफ करने के लिए सैलून में जाकर मैनीक्योर करवाती हैं। इसके बाद वह तरह-तरह के नेल स्टूडियो में भी जाती हैं और नए-नए डिजाइन से नेल आर्ट करवाती हैं। लेकिन कई बार समय की कमी के चलते वह नेल स्टूडियो नहीं जा पाती थीं.
बहन की शादी में ऐसे करें नेल आर्ट
ग्राफिक डिजाइन
हालांकि इस तरह के नेल आर्ट देखने में काफी मुश्किल लगते हैं। लेकिन जब आप खुद इसे आजमाएंगे तो आपको यह बहुत आसान लगेगा। इस तरह के डिजाइन को बनाने के लिए आप टूथपिक की मदद ले सकती हैं। आप चाहें तो धागे से भी इस तरह की डिजाइन बना सकती हैं।
यह भी पढ़ें :-भाई की शादी में खरीदें ये न्यू लुक सिल्वर फैंसी पायल, एक क्लिक में देखें ढेरों डिजाइंस
चिता प्रिंट
अगर आपको सिंपल और सोबर डिजाइन के नेल आर्ट करना पसंद है तो आप इस तरह का डिजाइन बनवा सकती हैं। इस तरह के नेल आर्ट को बनाने के लिए आप टूथपिक की मदद ले सकती हैं। कर्व बनाने के लिए आप सेलो-टेप की मदद भी ले सकते हैं। इस तरह की नेल आर्ट बनाने के लिए आप दो कलर ऑप्शन में से कोई भी चुन सकती हैं।
पतियों वाला आर्ट
इस तरह का डिजाइन देखने में थोड़ा मुश्किल लगता है। लेकिन अगर आप इस डिजाइन को सही तरीके से बनाते हैं तो आप इसे बिना किसी झिझक के बना सकते हैं। कोशिश करें कि इस डिजाइन को बनाने के लिए बहुत हल्के हाथों का इस्तेमाल करें। इसे बनाने के लिए आप किसी भी तरह के पतले धागे की मदद ले सकते हैं। ऐसा करने से गलती होने की संभावना कम हो जाएगी।
यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें