spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Mussoorie Tour Package: गर्मियों के मौसम में मिलेगा ठंडक, मसूरी ट्रिप पैकेज हो गया सस्ता

Mussoorie Tour Package: अगर आप की नई नई शादी हुई है और आप कहीं हनीमून पर जाना चाहते हैं तो सोचने वाली बात नहीं है क्योंकि इन दिनों मसूरी ट्रिप Mussoorie Tour Package पर अच्छा खासा पैकेज मिल रहा है जो आपके बजट के अंदर फिट बैठ जाएगा। अगर आप अपनी वाइफ को किसी जन्नत जैसी खूबसूरत जगह ले जाना चाहते हैं तो मसूरी जरूर लाएं। मसूरी एक ऐसी खूबसूरत जगह है जहां हर कोई या तो हनीमून मनाने जाता है या वेकेशन सेलिब्रेट करने जाता है या फिर अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने जाता है। इन सभी बातों में एक चीज सेम है कि लोग किसी भी ऑपरेशन के लिए मसूरी जैसे खूबसूरत जगह का चुनाव करते हैं। मसूरी के पहाड़ों में ऐसी खूबसूरती है जो लोगों का मन मोह लेती है यहां पर कई तरह की घूमने वाली मनमोहक जगह है इसी के साथ आप कई तरह की फिजिकल एक्टिविटी भी कर सकते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आप बजट के कारण मसूरी नहीं भूल पाते आज के इस आर्टिकल में हम आपको आपके बजट के अंदर ही मसूरी घुमाएंगे।

केम्प्टी फॉल्स

यहां है मसूरी का बेहद कम बजट वाला ट्रिप

अगर आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ मसूरी जैसे जगह घूमने जा रहे हैं तो यहां 2 से 3 दिन का पैकेज बेहद सस्ता है जिसमें खाना-पीना और आना-जाना दोनों शामिल है इतने में आप पूरा मसूरी घूम सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें :-पर्यटकों की पहली पसंद है सिक्किम की एक खास जगह, देश विदेश के लोग आते हैं घूमने

 

मसूरी झील

पूरा खर्चा

आपकी ट्रेन टिकट 600 तक की हो सकती है इसके अलावा जिस होटल में आप ठहरते हैं वहां 1 दिन का हजार रुपए मान कर चलिए इसके बाद अगर आप मसूरी घूमने के लिए कोई ट्रैवल गाइड करते हैं तो 12 सौ से पंद्रह सौ रुपए का खर्च बैठता है वही रोज का खाना हजार रुपए आप पूरे 3000 रुपए में मसूरी घूम सकते हैं।

 

 

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts