spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Aloo Recipe: सर्दियों में घर पर ट्राई करें ये आलू की टेस्टी डीस, खूब मिलेगी तारीफ

Aloo Recipe: सब्जियों का राजा कहलाने वाला आलू सभी का फेवरेट होता है। इसके बिना कोई भी डिश अधूरी सी लगती है। आलू में स्टार्च भरपूर मात्रा में पाया जाता है। आलू की डिस आप व्रत में भी खा सकते हैं। आलू से आप किसी भी पकड़ा की टेसी डिश बना सकते हैं। आप इसके इस्तेमाल से अपने घर में बटाटा वड़ा, आलू चाट या हनी चिली फ्राइज बनाकर अपने घरवालों को खिला सकते हैं। हालाँकि आलू के छिलके में न्यूट्रिएंट्स की मात्रा भरपूर होती है। वहीं इसको उपजाने में भी ज्यादा खाद और दवा की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कुछ आलू से बनी हुई टेस्टी डिश के बारे में। आइए जानते हैं कि आलू से आप क्या-क्या बना सकते हैं।

आलू से बना सकते हैं बटाटा वड़ा (Aloo Recipe)

अब आप इस मशहूर महाराष्ट्रीयन डिश को कुछ ही समय में घर पर तैयार कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको बस आलू के ऊपर बेसन डालकर फ्राई है।

यह भी पढ़ें : VISIT BEACHES WITH FRIENDS: फरवरी में दोस्तों के साथ बना रहे हैं वेकेशन का प्लान, तो इन डेस्टिनेशन को लिस्ट में करें शामिल

हनी चिली पटैटो आएंगे पसंद  (Aloo Recipe)

बिन बताए मेहमानों के लिए, आप इसे कम समय में भी बना सकते हैं। गार्निशिंग के लिए आप तिल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

दिल्ली की फ्राइड आलू चाट (Aloo Recipe)

इसे खाने का हर कोई दीवाना है।लेकिन अब आपको इसे खाने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप इसे घर पर ही तैयार कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको बस इमली और पुदीने की चटनी का स्वाद चाहिए।शाम को चाय के साथ मिल जाए तो कौन नहीं चाहेगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts