spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Nail Art Designs: सिर्फ हाथ ही नहीं बल्कि पैरों पर भी करें नेल आर्ट, यहां है बेस्ट डिजाइंस

Nail Art Designs: फैशन के मामले में महिलाएं हमेशा आगे रहती है लेकिन यह तो सभी जानते हैं कि पैरों से ही पूरी पर्सनालिटी आंकी जाती है अगर आपने हाथ के नाखूनों पर कई तरह के नेल आर्ट के डिजाइन Nail Art Designs स्ट्राइ कर लिए हैं तो पैरों पर भी जरा ध्यान दें। पैरों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए सिर्फ पेडीक्योर करवाना ही काफी नहीं है, बल्कि एक अच्छे नेल पेंट के साथ-साथ नेल आर्ट करना भी जरूरी है तो आज के इस आर्टिकल में पैरों के लिए बेस्ट नेल आर्ट नीचे दिए गए हैं।

आपके पैरों पर बेस्ट लगेंगे यह वाले नेल आर्ट के डिजाइंस

graphic nail art design

ग्राफिक नेल आर्ट

इस तरह का नेल आर्ट देखने में बहुत यूनिक दिखाई देते हैं। आप इसे आसानी से घर पर खुद से ही ट्राई कर सकती हैं। ये लगाने में बेहद आसान है। इस तरीके के डिजाइन्स को बनाने के लिए आप टूथपिक की मदद ले सकती हैं। आप चाहे तो धागे से भी इस तरीके का डिजाइन बना सकती हैं।

 

यह भी पढ़ें :-इस वेडिंग सीजन ट्राई करेंगे अरेबिक मेहंदी के स्टाइलिश डिजाइंस, बढ़ जाएगी हाथों की खूबसूरती

 

 

striped nail art design

स्ट्राइप नेल आर्ट

यह नेल आर्ट डिजाइन पैरों पर बहुत अच्छा लगता है। इस लुक को बनाने के लिए सबसे पहले अपने पैर की उंगलियों पर अलग-अलग रंग के नेल पेंट लगाएं। इसके बाद आप कॉन्ट्रास्टिंग कलर के साथ स्ट्राइप्ड लुक क्रिएट करें।

heart nail art design

हार्ट डिजाइन

अगर आप अपने पैरों को एक नया लुक देना चाहती हैं, तो आप ये नेल आर्ट डिजाइन जरूर ट्राई करें। इसके लिए आप सबसे पहले अपने मन की नेलपेंट लगा लें। इसके बाद कॉन्ट्रास्टिंग कलर से हार्ट डिजाइन लुक क्रिएट करें।

 

 

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts