- विज्ञापन -
Home Lifestyle Nail Art Designs: पार्लर में ना करें फालतू खर्च, घर पर इस...

Nail Art Designs: पार्लर में ना करें फालतू खर्च, घर पर इस तरह अपने बोरिंग नेल्स को दें स्टाइलिश लुक, यहां है बेस्ट नेल आर्ट डिजाइंस

Nail Art Designs

Nail Art Designs: खूबसूरत नाखून तो हर किसी को पसंद होता है खासकर लड़कियां अपने नाखूनों को खूबसूरत बनाने के लिए क्या कुछ नहीं करती। बहुत सारी ऐसी लड़कियां होती है जो पार्लर में हजारों रुपए खर्च करके नेल आर्ट करवाती हैं। लेकिन आज हम ऐसे नेल आर्ट के डिजाइंस Nail Art Designs लेकर आए हैं जिसे आप घर पर आसानी से बना सकती हैं और अपने नाखून को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।

- विज्ञापन -

खूबसूरत नाखून महिलाओं की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करते हैं। आजकल ज्यादातर महिलाएं नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए नेल आर्ट का सहारा लेती हैं। लेकिन नेल आर्ट करवाना कभी-कभी बहुत महंगी प्रक्रिया होती है। ऐसे में आप चाहें तो कुछ घरेलू चीजों की मदद से घर पर ही बेहतरीन नेल आर्ट ट्राई कर सकती हैं। आइये जानते हैं कैसे.

इस तरह करें नेल आर्ट

ईयरबड्स

कान की सफाई के लिए वैसे भी ईयरबड्स का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन आप इसका इस्तेमाल नेल आर्ट बनाने के लिए कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले नाखूनों पर नेल पेंट लगाएं। फिर ईयरबड्स की मदद से दूसरे रंग के नेल पेंट से नाखूनों पर डॉट्स लगाकर फूल का डिज़ाइन बनाएं या ज़िग ज़ैग लाइन बनाएं। इससे आपके नाखून बेहद खूबसूरत दिखेंगे.

टूथपिक

आप टूथपिक की मदद से भी खूबसूरत नेल आर्ट ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आधे नाखूनों पर नेल पेंट लगाएं। – फिर टूथपिक के पीछे से दूसरे रंग के नेल पेंट से दो डॉट लगाएं। इसके बाद टूथपिक के अगले हिस्से से बिंदी के नीचे कर्व बनाकर मुस्कुराता हुआ चेहरा बनाएं। यह नेल आर्ट आपके नाखूनों को खूबसूरत दिखाने में भी मदद करेगा।

हेयर पिन

आप हेयर पिन से भी घर पर आसानी से नेल आर्ट बना सकती हैं। इसके लिए अपने पसंदीदा नेल पेंट से नाखूनों को रंगें। इसके बाद एक ज़िग-ज़ैग हेयर पिन लें और इसे किसी अन्य रंग के नेल पेंट में डुबोकर किसी भी पैटर्न में नाखूनों पर लगाएं। आपका नेल आर्ट न सिर्फ खूबसूरत लगेगा बल्कि बेहद प्रोफेशनल भी लगेगा।

- विज्ञापन -
Exit mobile version