spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Nail Art Designs For Engagement: कलरफुल नेल आर्ट देते हैं ट्रेंडी लुक, वेडिंग सीजन में जरूर करें ट्राई

Nail Art Designs For Engagement: महिलाओं को सजना धजना और खूबसूरत दिखना बेहद अच्छा लगता है। बात अगर खास लोकेशन की हो तो महिलाएं अपने महंगे आउटफिट से लेकर पार्लर में तगड़ा खर्चा करके खूबसूरत दिखना चाहती हैं। आज हम बात कर रहे हैं नेल आर्ट की अगर आप इस वेडिंग सीजन कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो यहां दिए हुए कुछ रंग बिरंगे नेल आर्ट के कलेक्शन आपको बेहद पसंद आएंगे। अगर आप की इंगेजमेंट हो रही है या फिर आपकी बेस्ट फ्रेंड आपको अपने इंगेजमेंट में इनवाइट कर रही है तो आप यह वाले नेल आर्ट कैरी कर सकते हैं।

वेडिंग सीजन में ट्राई करें कलरफुल नेल आर्ट

Graphic Nail Art Design

ग्राफिक नेल आर्ट

इस तरह के नेल आर्ट बहुत कम देखने को मिलते हैं अगर आपको यह भी आउटफिट कैरी कर रही है तो उसके साथ ग्राफिक नेल आर्ट जरूर ट्राई करें यह डिजाइन टूथपिक से बनाया गया है इसे बनाना बेहद आसान है यह डिजाइन भी आपको बेहद पसंद आएगा।

यह भी पढ़ें SUMMER SEASON DRINKS: ऑफिस में बॉस के सामने जमाना है इंप्रेशन, तो ट्राई कीजिए ये एनर्जेटिक सुपर ड्रिंक्स

Cheetah Print Nail Art Design

चिता प्रिंट

यह सबसे हटके और सबसे अलग नेल आर्ट है अगर आप सिंपल साड़ी कैरी करती हैं तो आप इस नेल आर्ट को जरूर ट्राई करें यह आपको काफी अट्रैक्टिव लुक देगा।

यह भी पढ़ें FASHION TIPS: सासू मां को फर्स्ट मीटिंग में करें इंप्रेस, इस ट्रिक से पहने साड़ी, दिखेंगी स्टाइलिश

Leaf Nail Art Design

फूल पत्ती

यह वाला नेल आर्ट आफ वेडिंग सीजन में अगर कोई फ्लोरल ड्रेस कैरी कर रही है तो उसके साथ मैच कर जाएगा। अगर आप ऑफिशियल गर्लिश लुक के लिए भी यह वाला नेल आर्ट ट्राई करें तो आप पर बेहद अच्छा लगेगा।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts