spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Nail Art Designs: इन नेल आर्ट से मिलेगा गर्लिश लुक, सहेलियां भी करेंगी तारीफ

Nail Art Designs: आज के समय में शादीशुदा महिलाएं हो या लड़कियां फैशन के मामले में सभी आगे होते हैं आपने देखा होगा बहुत ही लड़कियों के नाखून लंबे लंबे होते हैं लेकिन अगर इन पर थोड़ी सजावट कर दी जाए तो यह बेहद खूबसूरत लगते हैं। अगर आप एक कॉलेज गर्ल है तो आज हम इस आर्टिकल में आपके लिए गर्लिश लुक वाले नेल आर्ट के डिजाइंस लेकर आए हैं जो आपकी सहेलियों को भी बहुत पसंद आएगा। इन नेल आर्ट के डिजाइंस Nail Art Designs को लड़कियों को ध्यान में रखकर क्रिएट किया गया है जिससे कि आपको कॉलेज वाला लुक मिल सके इसके साथ ही अगर आप कोई पार्टी अटेंड करती हैं तो यह आपकी किसी भी ड्रेस के साथ मैच करेगा। लंबे लंबे नाखूनों को सजाना हर लड़की को अच्छा लगता है उन पर नए-नए डिजाइन करना सबको पसंद है। इन नेल आर्ट की खास बात यह है कि आप घर पर आसान तरीके से खुद ही नेल आर्ट कर सकती हैं तो चलिए नीचे देखते हैं नेल आर्ट के सारे कलेक्शंस।

यहां दिए गए है गार्लिश लुक वाले नेल आर्ट

Nail Arts designs for girls

पोल्का डॉट्स डिजाइन

पोल्का डॉट्स वाले आउटफिट्स हर किसी को पसंद आते हैं। अगर आप अपने नेल्स को अपने पोल्का डॉट्स आउटफिट के साथ मैच करना चाहती हैं तो उन पर ये आसान पोल्का डॉट्स डिजाइन बनाएं और मैचिंग क्वीन बन जाएं।

Spookiest nail art designs for Halloween - Lifestyle News

हैलोवीन नेल आर्ट

क्या आप हैलोवीन पार्टी के लिए तैयार हो रहे हैं, तो क्यों न सिर्फ हैलोवीन आउटफिट, हैलोवीन के लिए अपने नाखूनों को भी तैयार करें और इस हैलोवीन थीम वाले नेल आर्ट को ट्राई करें।

Multicoloured Nail Art for wedding

पैटर्न और कलर कॉम्बिनेशन

यह आर्ट वर्क प्रेरित नेल आर्ट अपने पैटर्न और कलर कॉम्बिनेशन की वजह से बेहद आकर्षक लगता है। इस डिज़ाइन को अपने बहुरंगी पोशाक के साथ पेयर करें और अधिक रंगीन बनें।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts