- विज्ञापन -
Home Lifestyle Nail Art Designs: वेडिंग आउटफिट के साथ मैच करेंगे ये नेल आर्ट,...

Nail Art Designs: वेडिंग आउटफिट के साथ मैच करेंगे ये नेल आर्ट, एक क्लिक में देखें ट्रेंडिंग डिजाइंस

Nail Art Designs

Nail Art Designs: लड़कियों को लंबे लंबे नाखून बहुत पसंद होते हैं नाखून का ट्रेंड शुरू से ही एवरग्रीन रहा है। शादी का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में दुल्हन से लेकर दुल्हन की बहन तक खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए क्या कुछ नहीं करती हैं लेकिन सब में अहम होता है हमारे नाखून (Nail Art Designs) । जो हमारे आउटफिट के साथ मैच कर जाए तो हमारा लुक एकदम स्टाइलिश लगता है। अगर आप भी अपनी शादी के दिन नहीं इलाज करवाने की सोच रही है तो नीचे नेल आर्ट के डिजाइंस दिए गए हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे। इन दिनों के डिजाइन स्टैंडिंग में चल रहे हैं हर महिला की पहली पसंद यह नेल आर्ट है।

अपने आउटफिट के साथ मैच करे ये नेल आर्ट

- विज्ञापन -

ब्राइडल लुक

आजकल नए-नए डिजाइन वाले नेल आर्ट लड़कियों की पहली पसंद बन गए हैं, जो ना सिर्फ नेल्स बल्कि आपके ब्राइडल लुक को भी ग्रेसफुल बनाते हैं। लड़कियां शादी के लिए खास नेल आर्ट और नेल एक्सटेंशन करवाती हैं। दुल्हनें भी डिजाइन ट्रेंड के हिसाब से हाथों में मेहंदी के साथ नेल आर्ट का चुनाव करती हैं।

यह भी पढ़ें :- GIFT IDEAS FOR BOYS: बॉयफ्रेंड के बर्थडे पर देना है तोहफा, तो ना कंफ्यूज यहां है बेस्ट बजट फ्रेंडली गिफ्ट आइटम्स

मैट्रिक्स नेल आर्ट

आजकल स्टोन वर्क, फ्लावर बीड्स, ओम्ब्रे स्टाइल और फोटो नेल आर्ट का काफी चलन है, जिसे आप अपने मैचिंग लहंगे के साथ मैच करती हैं। इसके अलावा 3डी, 4डी, ब्लॉसम, मैट्रिक्स नेल आर्ट भी काफी लोकप्रिय है। वहीं, मैट्रिक्स नेल आर्ट की मदद से आप अपने नाखूनों पर कुछ भी लिख सकती हैं।

यह भी पढ़ें :- SILVER PAYAL DESIGNS: यहां है चांदी पायल के बेस्ट कलेक्शंस, कम बजट में नई बहू को दे सकती है मुंह दिखाई

लेटेस्ट नेल आर्ट

वहीं नेल कलर की बात करें तो ज्यादातर लड़कियां न्यूड शेड्स पसंद करती हैं, लेकिन दुल्हनें अपने लहंगे के साथ मैचिंग रेड, मैरून, ब्लू, पिंक, पीच या ग्रीन कलर की चीजें कर सकती हैं। आइए हम आपको दिखाते हैं कुछ लेटेस्ट नेल आर्ट डिजाइन्स जिन्हें आप अपनी पसंद के मुताबिक शादी के दिन का हिस्सा बना सकती हैं।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version