- विज्ञापन -
Home Lifestyle Nail Art Designs: गर्मियों के लिए बेस्ट है ये शॉर्ट नेल आर्ट...

Nail Art Designs: गर्मियों के लिए बेस्ट है ये शॉर्ट नेल आर्ट के डिजाइंस, चुनिए अपना पसंदीदा डिजाइन

Nail Art Designs

Nail Art Designs: हाथों और नाखूनों को खूबसूरत बनाने के लिए हम हर दिन अलग-अलग तरह के मैनीक्योर और नेल केयर ट्रीटमेंट कराते हैं। वहीं मैनीक्योर के अलावा आजकल हम कई तरह के नेल आर्ट करवाना भी पसंद करते हैं। इसके लिए हम ज्यादातर थीम या लेटेस्ट ट्रेंड को Nail Art Designs फॉलो करते हैं। गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और ऐसे में ब्राइट और हल्के रंग सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। इसलिए आज हम आपको नेल आर्ट के कुछ लेटेस्ट डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप सिर्फ 5 मिनट में खुद बना सकती हैं और अपने नाखूनों की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।

गर्मियों में ट्राई करें ये न्यू नेल आर्ट डिजाइंस

- विज्ञापन -

फैंसी नेल आर्ट

किसी पार्टी में जा रही हैं और कम से कम काम वाला फैंसी नेल आर्ट डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो इस तरह का स्टोन डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा। बता दें कि इस तरह के नेल आर्ट के लिए आप एक ही कलर पैलेट के 2 से 3 गहरे और हल्के रंगों का इस्तेमाल कर सकती हैं। फैंसी लुक के लिए ग्लॉसी नेल पेंट चुनें।

ट्रांसपेरेंट नेल पेंट

फूल-पंखुड़ियों का डिज़ाइन आपके नाखूनों को बहुत आसान-उज्ज्वल लुक देने में मदद करेगा। आपको बता दें कि इसके लिए आप 3 नेल पेंट का रंग चुनें। वहीं, आप ट्रांसपेरेंट नेल पेंट में से कोई एक चुन सकती हैं। टूथपिक और ईयरबड्स की मदद से आप अपने नाखूनों पर इस तरह का नेल आर्ट बना सकती हैं।

टैटू डिजाइन नेल आर्ट

टैटू डिजाइन नेल आर्ट बनाने में आपको 2 मिनट भी नहीं लगेंगे और ऐसा इसलिए क्योंकि इसके लिए आपको बाजार से आसानी से टैटू पैच बनवाकर मिल जाएंगे। सूखने के बाद आप इन टैटू पर नेल पेंट के सिर्फ 1 से 2 कोट लगाकर टैटू बना सकती हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version