- विज्ञापन -
Home Lifestyle Nail Art Designs: यहां है स्टाइलिश और आसान नेल आर्ट के डिजाइंस,...

Nail Art Designs: यहां है स्टाइलिश और आसान नेल आर्ट के डिजाइंस, किसी भी आउटफिट के साथ होंगे मैच

Nail Art Designs: आपने लड़कियों के हाथों को गौर से देखा होगा तो लंबे लंबे नाखून जरूर दिखते होंगे लड़कियों को नाखून बढ़ाने का बहुत शौक होता है। साथ ही उन लंबे नाखूनों पर नेल आर्ट करना भी काफी अच्छा लगता है, तो आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए नेल आर्ट के बेस्ट डिजाइंस Nail Art Designs लेकर आए हैं जो आपको गर्लिश लुक देंगे। चेहरे के साथ-साथ नाखूनों की भी खूबसूरती बढ़ाने में अहम भूमिका होती है। खूबसूरत नाखून किसी का भी मन मोह सकते हैं। ऐसे में लंबे और आकर्षक नाखून पाना हर महिला का सपना होता है। ऐसे में कई महिलाएं अपने नाखूनों को और आकर्षक बनाने के लिए नेल आर्ट का सहारा लेती हैं। वहीं नेल आर्ट से लोगों की नजरें आपके हाथों पर ही टिक जाती हैं।

नीचे दिए गए हैं नेल आर्ट्स के बेस्ट डिजाइंस

- विज्ञापन -

पोल्का डॉट

फ्री हैंड डॉट के लिए आपका कोई भी मैट नेल पेंट के साथ मीडियम साइज के पोलका डॉट प्रिंट बना सकती हैं. इस नेल आर्ट की खास बात यह है कि आप इसे किसी भी पार्टी या फंक्शन में जाने के लिए मिनटों में कैरी कर सकती हैं और यह किसी भी आउटपुट के साथ मैच होने वाला नेल आर्ट है।

 

 

यह भी पढ़ें :-फ्रेंड की शादी में जाने के लिए हो रही है लेट, तो मिनटों में लगाएं नेल आर्ट के लिए स्टाइलिश और सिंपल डिजाइंस

 

 

मून स्टाइल

अगर आप अपने नाखूनों को अलग दिखाना चाहती हैं तो हाफ मून शेप्ड हाफ पोल्का स्टाइल भी बना सकती हैं। यह डिजाइन बहुत जल्दी बन जाती है और बनाने में भी आसान है।

जिक्जाक डिजाइन

इस नेल आर्ट को बनाना बहुत ही आसान है। अगर आप इसे परफेक्ट शेप नहीं दे पा रही हैं तो आपको बस अपने नाखूनों पर नेल पेंट लगाना है। इसके बाद इसके सूखने के बाद ट्रांसपेरेंट सेलो टेप लगाएं और फिर दूसरा नेल पेंट लगाएं। इस तरह पारदर्शी सेलो टेप की मदद से आप मनचाही डिजाइन को बेहतरीन तरीके से बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version