spot_img
Sunday, December 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Nail Art For Bride: दुल्हन के हाथ लगेंगे बेहद खूबसूरत, ट्राई कीजिए ये बेस्ट नेल आर्ट

Nail Art For Bride: हर दुल्हन चाहती है कि वह बेहद खूबसूरत दिखे इसके लिए वह अपने महंगे लहंगे से लेकर में कब तक पर अच्छा-खासा खर्च करके खूबसूरत दिखना चाहती हैं। वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में फैशन भी थोड़ा बदल गया है अब नई दुल्हन पार्लर से लेकर नेल आर्ट (Nail Art For Bride) तक पर सीरियस रहती है। अगर आप भी नेल आर्ट के बेस्ट डिजाइंस सर्च कर रही है तो इस आर्टिकल में आपको एक से बढ़कर एक नेल आर्ट के डिजाइन मिल जाएंगे जो आपकी शादी में आपको एक अट्रैक्टिव लुक देंगे।

दुल्हन अपनी शादी पर कैरी करें ये नेल आर्ट

Red glitter gradient nail art design for Indian bride

रेड आर्ट

नई नवेली दुल्हन के हाथ पर लाल कलर की नेल पॉलिश बहुत अच्छी लगती है। लाल कलर सुहाग की निशानी होती है इस दिन दुल्हन है ऊपर से लेकर नीचे तक लाल जोड़े से तैयार होती है। अगर आप भी लाल जोड़े के साथ तैयार हो रही है तो अपने नेल आर्ट को भी रेड कलर का लुक दे।

Bridal Nail Art Designs- Wedding Nail Art for Bridal Nails ...

रेड गोल्डन

अगर आप नेल आर्ट में खूबसूरत लगना चाहती है तो रेड और गोल्डन का कॉन्बिनेशन जरूर रखें। आप यह वाला नेल आर्ट देख सकती हैं इसमें किस तरह से रेड और गोल्डन को मैच ऑफ करके एक सुंदर नेल आर्ट किया गया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts