- विज्ञापन -
Home Lifestyle Nail Art For Feet: बहन की शादी में केवल हाथ ही नहीं...

Nail Art For Feet: बहन की शादी में केवल हाथ ही नहीं पैरों की बढ़ाएं खूबसूरती, यहां दिए गए हैं नेल आर्ट के बेस्ट डिजाइंस

Nail Art For Feet

Nail Art For Feet: हर महिला को लंबे लंबे नाखून रखना पसंद है बहुत 86 लड़कियां भी होती हैं, जो अपने नाखूनों का विशेष ध्यान रखती हैं उन्हें बड़ा करती है साफ सुथरा रखती हैं और रोज नए नए तरह के नेल पेंट लगाती हैं। ऐसे में हम आपके लंबे नाखूनों को और भी ज्यादा खूबसूरत Nail Art For Feet लोग देने के लिए बेस्ट नेल आर्ट के लुक लेकर आए हैं। लेकिन इस बार हाथों में की खूबसूरती के साथ-साथ पैरों की खूबसूरती में भी चार चांद लग जाएंगे क्योंकि यह जितने भी नेल आर्ट के डिजाइंस है वह पैरों के लिए है। लड़कियां और महिलाएं अपने हाथों की तो खूबसूरती बढ़ाने पर खूब ध्यान देती है लेकिन पैरों की ओर ध्यान देना भूल जाती है इसीलिए आज ये नेल आर्ट जरूर करें।

आपके पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे ये नेल आर्ट के डिजाइंस

- विज्ञापन -

टोई नेल आर्ट

यह वाला नेल आर्ट आप देख सकते हैं यह कितना सिंपल और खूबसूरत है। इसके लिए आपको पैरों के नाखून बढ़ाने की जरूरत नहीं है एक छोटे नाखून भी इस नेल आर्ट से खूबसूरत बन सकते हैं। टाई नेल आर्ट के यह वाले डिजाइंस ज्यादातर लड़कियां आजकल पसंद कर रही है।

 

 

यह भी पढ़ें :-भाई की शादी में खरीदें ये न्यू लुक सिल्वर फैंसी पायल, एक क्लिक में देखें ढेरों डिजाइंस

 

 

ब्लैक एंड व्हाइट

कपड़े हो या फिर नेल पेंट लड़कियां आजकल ब्लैक एंड वाइट कलर बहुत पसंद करते हैं। ऐसे में आप अपने पैरों को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए यह ब्लैक एंड वाइट नेल आर्ट पैरों पर कर सकती हैं। आप इस नेल आर्ट में देख सकती हैं अंगूठे पर ब्लैक नेल पेंट से लाइनिंग दी गई है। और व्हाइट नेल पेंट से डॉट बनाया गया है जो पैरों पर काफी अच्छा लग रहा है।

रेड एण्ड व्हाईट

रेड नेल पेंट तो हर महिला को पसंद होता है आप पैरों के इस नेल आर्ट डिजाइन को देख सकते हैं। यह रेड एंड वाइट मेरी पेंट से आर्ट किया गया है, जो कि पैरों की खूबसूरती को अलग ही लुक दे रहा है आप भी इस तरह सिंपल लुक अपनाकर पैरों को अट्रैक्टिव बना सकती है।

 

 

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version