Nail Art For Wedding: अपनी शादी के दिन महिलाएं बेहद खूबसूरत लगना चाहती हैं ऐसे में वह सोलह सिंगार अपने पति के नाम की करती हैं। शादियों में सबसे अहम होता है लाल जोड़ा आपने देखा होगा कि दुल्हन इस दिन हर एक सिंगार लाल रंगा (Nail Art For Wedding) करती है। इसलिए हम आज के इस आर्टिकल में आपके लिए लाल रंग के कुछ नेल आर्ट डिजाइंस लेकर आए हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे।
दुल्हन अपनी शादी पर कैरी करें ये नेल आर्ट
रेड ग्लिटर
यह वाला नेल आर्ट आपके दुल्हन लुक में चार चांद लगा देगा आप इस नेल आर्ट में देख सकते हैं रेड गोल्डन ग्लिटर और लाइट पिंक कलर का इस्तेमाल किया गया है इसे आपकी पूरी उंगलियां बेहद खूबसूरत लगेगी।
यह भी पढ़ें :- AMAZON SALE ON SAREE: पति के सामने अभी से ज़िद करना करें शुरू, एमेजॉन सेल में आई है बेस्ट साड़ियां
फूल रेड
यह वाला नेल आर्ट आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा क्योंकि अगर आप अपनी शादी पर एक हैवी लहंगा कैरी कर रही है। तो यह रेड है इसमें पूरे नाखून को रेड नेल पॉलिश से पेंट किया गया है उसके बाद सबसे ऊपर वाइट कलर के दो-दो स्टोन लगाए गए हैं जो आपको एक अच्छा लुक देंगे।
यह भी पढ़ें :- SUMMER SEASON RECIPE: तपती गर्मी में किचन से जल्दी पाएं छुट्टी, बच्चों के स्कूल टिफिन में मिंटो में पैक करें मैंगो सैंडविच
रेड शाइनी
अगर आप अपनी शादी में सिंपल लुक ले रही है, तो आप यह वाला नेल पेंट ट्राई कर सकती हैं यह नेल पेंट बिल्कुल सिंपल है। मेहरून कलर से नेल पेंट किया गया है आप देख सकते हैं, कि यह कितने शाइनी है यह आपके दुल्हन लुक में चार चांद लगा देंगे।
यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें