Nail Art For Wedding: हर दुल्हन चाहती है कि वह बेहद खूबसूरत दिखे इसके लिए वह अपने महंगे लहंगे से लेकर में कब तक पर अच्छा-खासा खर्च करके खूबसूरत दिखना चाहती हैं। वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में फैशन भी थोड़ा बदल गया है अब नई दुल्हन पार्लर से लेकर नेल आर्ट (Nail Art For Wedding) तक पर सीरियस रहती है। अगर आप भी नेल आर्ट के बेस्ट डिजाइंस सर्च कर रही है तो इस आर्टिकल में आपको एक से बढ़कर एक नेल आर्ट के डिजाइन मिल जाएंगे जो आपकी शादी में आपको एक अट्रैक्टिव लुक देंगे।
दुल्हन अपनी शादी पर कैरी करें ये नेल आर्ट
रेड आर्ट
नई नवेली दुल्हन के हाथ पर लाल कलर की नेल पॉलिश बहुत अच्छी लगती है। लाल कलर सुहाग की निशानी होती है इस दिन दुल्हन है ऊपर से लेकर नीचे तक लाल जोड़े से तैयार होती है। अगर आप भी लाल जोड़े के साथ तैयार हो रही है तो अपने नेल आर्ट को भी रेड कलर का लुक दे।
यह भी पढ़ें :- AMAZON SALE ON SAREE: पति के सामने अभी से ज़िद करना करें शुरू, एमेजॉन सेल में आई है बेस्ट साड़ियां
रेड गोल्डन
अगर आप नेल आर्ट में खूबसूरत लगना चाहती है तो रेड और गोल्डन का कॉन्बिनेशन जरूर रखें। आप यह वाला नेल आर्ट देख सकती हैं इसमें किस तरह से रेड और गोल्डन को मैच ऑफ करके एक सुंदर नेल आर्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें – लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें