spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Nail Art Kit: पार्लर में नहीं होगा अधिक खर्च, घर पर लाइए नेल आर्ट टूल किट

Nail Art Kit: अक्सर ऐसा होता है कि हमें किसी भी शादी फंक्शन में अचानक से ही जाना होता है ऐसे में हम जल्दबाजी में अपने नाखूनों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं फिर हमें पार्लर के चक्कर लगाने पड़ते हैं और पैसे भी खर्च होते हैं इसलिए आज हम इस आर्टिकल में आपको Nail Art Kit कुछ इंपॉर्टेंट नेल आर्ट टूल किट के बारे में बताएंगे जिसे आप घर पर रखें। आज के समय में नेल आर्ट का ट्रेंड चल रहा है। लड़कियां अपने नाखूनों को सुंदर बनाने के लिए इंटरनेट से तरह-तरह के नेल आर्ट डिजाइंस करवाती हैं। अगर आप पार्लर में जाती है तो इसमें बहुत पैसा खर्च हो जाता है। ऐसे में आप घर पर ही नेल आर्ट टूलकिट लाकर रख सकती हैं। आप इनकी मदद से अपने नाखून के अनुसार नेल आर्ट बन सकती हैं इस किट में कुछ चीजों का रहना बहुत जरूरी है चलिए देखते हैं क्या।

नेल आर्ट किट में होनी चाहिए ये चीजे

know some things in nail art tool kit inside

नेल पेंट रिमूवर – Nail Paint Remover

नेल पॉलिश हटाने के लिए रिमूवर की जरूरत पड़ती है. इसके लिए आप नेल पॉलिश रिमूवर वाइप्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन वाइप्स को आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको बता दें कि इसमें एसीटोन और अल्कोहल नहीं होता है।

nail art kit inside

टॉपकोट बेसकोट – Topcoat Basecoat

अपने नेल आर्ट किट में अच्छी गुणवत्ता, जल्दी सूखने वाला टॉपकोट अवश्य शामिल करें। टॉपकोट की मदद से आप अपने नाखूनों में चमक ला सकती हैं। अपने नाखूनों के अनुसार बेसकोट लगाएं। अगर आपके नाखूनों को कैल्शियम की जरूरत है तो कैल्शियम बिल्डर की मदद लें। इसके लिए नेल पेंट लगाने से पहले बेसकोट लगाना न भूलें।

UniTale 5 Pcs New Quality Two Way Nail Art Dotting Tool Pen For Nail Decoration - Price in India, Buy UniTale 5 Pcs New Quality Two Way Nail Art Dotting Tool Pen

डॉटिंग टूल्स – Doting Tools

नेल आर्ट बनाने के लिए नेल आर्ट किट में डॉटिंग टूल्स का होना बहुत जरूरी है। यह नाखूनों पर डॉट्स बनाने में मदद करता है। इसकी मदद से नाखूनों पर डिजाइन भी बनाया जा सकता है।

nail art tool inside

टूथपिक – Toothpic

नाखूनों पर एक्सेसरीज लगाने के लिए टूथपिक्स का इस्तेमाल किया जाता है। नाखूनों पर एक्सेसरीज़ लगाने के लिए टूथपिक्स का इस्तेमाल करना उचित हो सकता है। इसके साथ ही यह बिंदी बनाने में भी सहायक हो सकता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts