spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Nail Paint Colours: स्किन टोन के हिसाब से नाखूनों पर लगाएं नेल पेंट दिखेंगे खूबसूरत

Nail Paint Colours: आजकल लड़कियों में नेल एक्सटेंशन या फिर नेल पेंट को लेकर काफी क्रेज है वह अलग-अलग तरह के नेल पेंट अपने नाखून को खूबसूरत दिखने के लिए ट्राई करती हैं। अगर आप भी कुछ नया ट्राई करना चाहती है तो अपने हाथों को सुंदर दिखने के लिए आज हम आपको स्किन टोन के हिसाब से नेल पेंट बताएंगे। अक्सर ऐसा होता है कि महिलाओं को नेल पेंट Nail Paint Colours में काफी कंफ्यूजन होती है जो हाथों पर लगाने के बाद खूबसूरत भी नहीं लगता। इसी तरह से अगर आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से नेल पेंट का इस्तेमाल करती है तो हाथों की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। आप भी अपने नाखूनों पर ड्रेस से मैचिंग या फिर अपनी पसंद के नेल पेंट का कलर लगा सकती हैं लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप अपने स्किन टोन पर भी ध्यान दें तभी जाकर आपके हाथ खूबसूरत लगेंगे।

हाथों की खूबसूरती बढ़ाएंगे ये नेल पेंट

nail paint colour ideas

ब्राइट स्किन टोन नेल पेंट

त्वचा के रंग विभिन्न प्रकार के होते हैं। अगर आपकी त्वचा का रंग उजला है तो बेहतर होगा कि आप अपने नाखूनों पर गहरा रंग लगाएं। जैसे- आप गहरा लाल, नीला, काला, हरा, पीला भी ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा आप चाहें तो ग्लिटर नेल पेंट भी लगा सकती हैं, यह देखने में बहुत अच्छा लगता है, इससे हाथ भी खूबसूरत दिखते हैं।

Dark tone nail paint colour

डार्क टोन नेल पेंट

अगर आपकी त्वचा सांवली है तो कभी भी हल्का रंग न लगाएं, इससे आपके हाथ काले दिखेंगे। बेहतर है कि आप गहरे रंग का नेल पेंट लगाएं। इसमें आप नीला, काला, भूरा और पीला रंग छोड़कर कोई भी रंग चुन सकते हैं। इससे आपके हाथ खूबसूरत दिखेंगे. आप चाहें तो मैट नेल पेंट लगा सकती हैं अन्यथा ग्लॉसी नेल पेंट भी लगा सकती हैं।

Wheatish skin nail paint colour

लाइट टोन नेल पेंट

ज्यादातर लोगों की त्वचा का रंग गेहुंआ होता है, ऐसे में आप हल्के रंग का शेड लगा सकते हैं। इससे आपके हाथ बेहद खूबसूरत दिखेंगे. इसकी खास बात यह है कि इसमें किसी भी तरह का नेल पेंट कलर अच्छा लगेगा। बस कोशिश करें कि ग्लिटर नेल पेंट न लगाएं, इससे आपके हाथ थोड़े काले दिखने लगेंगे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts