Nail Paint Remover: आप किसी शादी या पार्टी में जाने की तैयारी कर रही हो और लास्ट मूमेंट में आपको पता चले कि आपके मेकएप बॉक्स में नेल पेंट रिमूवर ही खत्म हो गया है। या फिर आप किसी पार्टी में गए हों और मेकअप बॉक्स में नेल पेंच रिमूवर ही रखना भूल गए हैं तो मूड ऑफ होना तो लाजमी है। ऐसी परिस्थिति में कई बार लड़कियां अपने नाखून की मदद से पुरानी नेल पॉलिश खुरचकर हटाना शुरु कर देती है। लेकिन ये तरीका सही नहीं है, ऐसा करने से आपके नाखून खराब हो सकते हैं, उनकी शाइन फीकी पड़ सकती है। अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हो जाए तो आप कुछ आसान ब्यूटी हैक्स आजमाकर अपनी परेशानी को दूर कर सकती हैं। और ये सारी जरुरत की चीजें आपको उस पार्टी में आसानी से मिल जाएगी जहां आप गए हुए हैं, इनकी मदद से आसानी से नाखूनों पर लगा पुराना रंग छुड़ा सकती हैं।
नेल पॉलिश का रंग छुड़ाने के आसान तरीके-
परफ्यूम (Nail Paint Remover)
बहुत कम लोगों को इस बात का पता होता है कि आप डिओड्रेंट और परफ्यूम की मदद से नेल पॉलिश छुड़ा सकते हैं। ये दोनों ही चीजें रिमूवर की तरह काम करते हैं। बस थोड़े से कॉटन में परफ्यूम लगाएं और नाखूनों पर रब करें। कुछ ही देर में नेल पॉलिश छूट जाएगी।
यह भी पढ़ें : KITCHEN TIPS: अगर आप भी बना रहे पहली बार खाना तो जरूर आजमाएं ये टिप्स, होगा फायदा
अल्कोहल (Nail Paint Remover)
अगर आपके घर में अल्कोहल है तो इसे कॉटन में लेकर धीरे-धीरे नाखूनों पर रब करें और किसी पार्टी में भी आपको एल्कोहोल मिल जाएगी। इससे आपका नेल पेंट आसानी से छूट जाएगा।
नींबू का रस (Nail Paint Remover)
विनेगर में एसिड होता है। इसे इस्तेमाल करते समय इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदे डालकर कॉटन की मदद से नाखूनों पर लगाएं। नेल पॉलिश आसानी से निकल जाएगी।