spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Narkanda Hill Station: अगर आपने अभी तक नहीं देखी हिमाचल की ये जगह, तो अभी ट्रिप करें प्लान

Narkanda Hill Station: घूमना तो हर किसी को पसंद होता है लेकिन किसी खास लोकेशन पर घूमना फिरना ज्यादा अच्छा लगता है। गर्मी का मौसम चल रहा है ऐसे में लोग समर वेकेशन के लिए फैमिली के साथ ठंडी जगह पर जाना पसंद करते हैं। ऐसे में हिमाचल प्रदेश हिल स्टेशन Narkanda Hill Station के लिए फेमस माना जाता है। यहां पर समर वेकेशन के लिए कई सारी फैमिली आती हैं और खूब इंजॉय करती हैं। लेकिन आज हम बात कर रहे हैं हिमाचल प्रदेश के नारकंडा हिल स्टेशन की यह एक ऐसा हिल स्टेशन है जहां की खूबसूरती आप का मन मोह लेगी तो चलिए जानते हैं यहां की सुंदरता के बारे में।

यहां आने पर आपको किसी दूसरी दुनिया में घूमने का एहसास होगा. जो लोग शिमला घूमने जाते हैं, वो नारकंडा जाना कभी नहीं भूलते हैं. यहां के खूबसूरत पर्वत से आंखें हटाना मुश्किल है.

प्रकृति का उपहार

नारकंडा हिल स्टेशन को प्रकृति का उपहार कहा जाना चाहिए। यहां की खूबसूरती किसी का भी मन मोह लेगी। आपको बता दें कि समुद्र तल से करीब 2,700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित नारकंडा हिल स्टेशन के चारों ओर हरियाली है. यहां आकर आपको ऐसा लगेगा जैसे आप किसी दूसरी दुनिया में घूम रहे हों। जो लोग शिमला घूमने जाते हैं वो नारकंडा जाना कभी नहीं भूलते। यहां के खूबसूरत पहाड़ों से नजरें हटाना मुश्किल है।

हाटू मंदिर से 500 मीटर आगे चले तो तीन बड़ी चट्टानें मिलेंगी. इनके बारे में कहा जाता है कि ये भीम का चूल्हा है. पांडवों को जब अज्ञातवास मिला था तो वे चलते-चलते इस जगह पर रूके थे और यहाँ खाना बनाया था.

सुंदरता का रत्न

हाटू पीक नारकंडा का सबसे प्रसिद्ध स्थान है। इसे नारकंडा हिल स्टेशन की सुंदरता का रत्न कहा जा सकता है। यह नारकंडा के सबसे ऊंचे स्थान पर स्थित है, समुद्र तल से इसकी ऊंचाई लगभग 12,000 फीट है। हाटू मंदिर से 500 मीटर आगे चलने पर आपको तीन बड़ी चट्टानें मिलेंगी। उनके बारे में कहा जाता है कि वह भीम के प्राण हैं। जब पांडवों को वनवास मिला तो वे चलते-चलते इसी स्थान पर रुके और यहीं भोजन बनाया।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts