- विज्ञापन -
Home Lifestyle इन नेचुरल चीजों से भी हटा सकते है मेकअप, स्किन को कभी...

इन नेचुरल चीजों से भी हटा सकते है मेकअप, स्किन को कभी नहीं पहुंचेगा नुकसान

Makeup Remove Tips: मेकअप चेहरे पर निखार लाता है। चेहरे के दाग-धब्बे और पिंपल्स भी छिप जाते हैं। लेकिन जब मेकअप हटाने की बात आती है तो महिलाएं अक्सर गलतियां कर देती हैं। वैसे तो मेकअप हटाने के लिए मार्केट में कई टिप्स आ चुके हैं, लेकिन कई बार वे स्किन को सूट नहीं करते। इससे स्किन से जुड़ी कई समस्याएं हो जाती हैं।

- विज्ञापन -

कंसीलर, फाउंडेशन या ब्लश बेशक चेहरे की खूबसूरती बढ़ाते हैं, लेकिन अगर रात को सोने से पहले इन्हें ठीक से न हटाया जाए तो स्किन को काफी नुकसान हो सकता है। अगर आप भी मेकअप हटाने के लिए प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं तो यहां हम आपको नेचुरल तरीके बताने जा रहे हैं। इससे मेकअप हटाने की वजह से केमिकल रिएक्शन नहीं होगा।

कच्चा दूध

दूध को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। मेकअप हटाने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें कॉटन भिगोकर चेहरा पोंछा जा सकता है। इससे स्किन को नुकसान भी नहीं होगा।

नारियल का तेल

नारियल का तेल वैसे भी स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसे लगाने से स्किन हाइड्रेट रहती है। यह ऑयली स्किन के पोर्स को बंद कर सकता है। ड्राई स्किन वाले लोग मेकअप हटाने के लिए इसका इस्तेमाल करना चाइये।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल चेहरे से कील-मुंहासों को दूर रखता है। इससे मसाज करने से मेकअप भी आसानी से उतर जाता है। एलोवेरा जेल सनबर्न, कील-मुंहासों और चेहरे पर होने वाले रैशेज से भी राहत दिलाता है। इसकी मदद से आप आंखों का मेकअप बहुत आसानी से हटा सकते हैं।

बादाम का तेल

बादाम का तेल भी मेकअप हटाने के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। रूखी त्वचा वाले लोगों के लिए बादाम का तेल बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन जिन लोगों की त्वचा ऑयली है उन्हें इससे बचना चाहिए। इससे ऑयली त्वचा पर कील-मुंहासे हो सकते हैं।

- विज्ञापन -
Exit mobile version