spot_img
Thursday, February 6, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Navratri Special: डांडिया नाइट के लिए इस तरह करें खुद को स्टाइल, सबसे अलग आएंगी नज़र

Dandiya Night 2022: नवरात्रि का त्योहार शुरू हो गया है। इस त्योहार में देवी की पूजा, रामलीला और डांडिया नाइट्स लोगों के उत्साह को बढ़ाती है। फेस्टिवल के शुरू हो जाने के बाद से जगह-जगह पर डांडिया और गरबा नाइट का आयोजन किया जाता है। ऐसे में इन जगहों पर जाने के लिए लोग अलग नए-नए कपड़े खरीदते हैं। आप इस दौरान अलग-अलग लुक को क्रिएट कर सकते हैं। आप अपने लुक को कैसे सबसे अलग क्रिएट कर सकते हैं ये जानिए।

डांडिया के लिए सलवार लुक

जो लोग सलवार या चूड़ीदार सूट में Comfertable हैं तो वो अपने इस आउटफिट के साथ भी लुक क्रिएट कर सकते हैं। इस लुक में कुछ डांडिया जूलरी को शामिल करें। चाहें तो ऑक्सीडाइज्ड जूलरी भी पहन सकते हैं।

डांडिया के लिए लहंगा लुक

एक घेर वाला लहंगा, पोटली बैग और फैंसी चूड़ियां आपके डांडिया लुक में चार चांद लगा सकते हैं। आपकी डांडिया नाइट के लिए Decide करें कि आप अपनी डांडिया स्टिक्स को ड्रेस के मैचिंग से भी थोड़ा सा सजाएं।

साड़ी लुक

साड़ी में Bright Colours आपके डांडिया नाइट के लिए बेहतरीन हो सकते हैं । इसके लिए आप बंधानी वर्क वाली साड़ियों को भी चुन सकते हैं। साड़ी के साथ कुछ एथनिक जूलरी या चंकी नेकलेस को कैरी कर सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts