No Makeup Look: आजकल के समय में हैवी मेकअप को छोड़ लोग नो मेकअप लुक को अपना रहे हैं यह ट्रेंड में भी चलने लगा है महिलाएं ऑफिस हो या कॉलेज भारी-भरकम मेकअप नहीं करते नो मेकअप लुक को ही अपना रही है आप भी इस आर्टिकल में दिए गए टिप्स को अपनाकर नेचुरल लुक No Makeup Look पा सकती हैं जिसमें बहुत ही कम प्रोडक्ट की जरूरत पड़ेगी और आप ग्लोइंग नजर आएंगे।
अक्सर आपने देखा होगा कि महिला ऑफिसर कॉलेज जाती हैं तो हैवी मेकअप नहीं करती क्योंकि इसके लिए समय नहीं होता है नो मेकअप लुक को ही अपनाते हैं जिसमें बेहद कम समय लगता है जिसे कैरी करना भी बेहद आसान होता है और काफी कम प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करना होता है ज्यादातर महिलाएं इस लुक को पसंद करती हैं जो कि नेचुरल फेस को ही लोग करवा देता है इतना ही नहीं सिनेमा जगत की भी एक्ट्रेस इस लुक को फॉलो करती है तो चलिए जानते हैं किस तरह नो मेकअप लुक से चेहरे को नाचुली लोइन दिखा सकते हैं।
नो मेकअप लुक में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री
इस लुक को पाने के लिए काजल, मस्कारा, न्यू़ड लिप्सटिक, कंसीलर, पाउडर, प्राईमर, बीबी, सीसी क्रीम और लाइट मॉइश्चराइजर की जरूरत पड़ती है।
चेहरे को करें कलेंज
मेकअप करें या न करें, लेकिन चेहरे की सफाई एक बेहद जरूरी कदम है। किसी भी मेकअप को लगाने से पहले क्लींजिंग जरूरी बताई जाती है। चेहरे पर जमा प्रदूषण और धूल को हटाने के लिए क्लींजर के जरिए क्लींजिंग करने से रोमछिद्रों के अंदर जमा गंदगी भी साफ हो सकती है।
त्वचा को करें मोस्कोराइज
चेहरे की त्वचा पर मेकअप लगाने से पहले मॉइश्चराइजर अच्छे से लगाना जरूरी होता है, क्योंकि अगर त्वचा हाइड्रेटेड न हो तो मेकअप लगाने के बाद बहुत ही पैची लुक नजर आता है, जो काफी भद्दा नजर आता है। इसलिए जरूरी है कि मेकअप करने से पहले हल्का मॉइश्चराइजर लगाएं।
प्राइमर
त्वचा को सही बेस देने में प्राइमर अहम भूमिका निभाता है। ईवन टोन लुक देने के लिए यह स्टेप सबसे जरूरी माना जाता है। त्वचा पर मॉइश्चराइजर लगाने के तुरंत बाद इसे लगाना सही रहता है।
Disclaimer: खबर में दी गई जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी द Midpost की नहीं है। आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।