- विज्ञापन -
Home Lifestyle OMG: महिला की आंख से निकले 20 से ज्यादा कॉन्टैक्ट लेंस, देखकर...

OMG: महिला की आंख से निकले 20 से ज्यादा कॉन्टैक्ट लेंस, देखकर उड़ जाएंगे होश

- विज्ञापन -

OMG: कॉन्टैक्ट लेंस, चश्मों की तुलना में ज्यादा सुविधाजनक माने जाते हैं। माना जाता है कि चश्मे कि तुलना में कॉन्टैक्ट लेंस पर मौसम का कम असर होता है, उन पर चश्मे की तरह भाप नहीं जमती और ज्यादा एरिया देख सकते हैं। आपको पता हो कि मार्केट में कई तरह के कॉन्टैक्ट लेंस आते हैं। कुछ लोग इनका इस्तेमाल शौक के लिए करते हैं तो कुछ पॉवर वाले लैंस का इस्तेमाल करते हैं।  लेकिन हाल ही में लैंस से जुड़ा एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जिसमें एक महिला की आंख से 23 कॉन्टैक्ट लेंस निकाले गए हैं। इन लेंस के बारे में बताया जाता है कि वो अपने कॉन्टैक्ट लेंस को निकालना भूल गई थी।  पूरा मामला क्या है नीचे पढ़िए लेकिन उससे पहले वीडियो देखिए.

View this post on Instagram

A post shared by Ophthalmologist | Dr. Katerina Kurteeva M.D. | Newport Beach (@california_eye_associates)

आंख से दिखना हुआ था बंद

दरअसल एक महिला को आंख से देखने में परेशानी और दर्द हो रहा था। जब मुश्किल बढ़ी तो वो डॉक्टर के पास गई। डॉक्टर को लगा कि हो सकता है आंख में लेंस का एक टुकड़ा टूटकर फंस गया हो, कॉर्निया पर स्क्रैच आया हो, संक्रमण हुआ हो या मेकअप का समान फंस गया हो लेकिन जब डॉक्टर ने उसकी आंख को देखा तो ऐसा कुछ नहीं निकला बल्कि डॉक्टर ने तुरंत अपने स्टॉफ को बुलाकर वीडियो बनवा लिया क्योंकि अगर वो ये बात किसी को बताती तो भी कोई विश्वास नहीं करता।

मामला कैलिफॉर्निया का है जहां का वीडियो वायरल हो गया। इस महिला ने बताया कि वो पिछले 30 सालों से कॉन्टैक्ट लेंस लगा रही है और पिछले कुछ समय से वो सोने से पहले कॉन्ट्रैक्ट लेंस निकालना भूल गई थी।

लाइफ में पहली बार आया ऐसा केस

महिला की डॉक्टर ने भी बताया कि पैशेंट की आंख से 23 कॉन्ट्रैक्ट लेंस निकाले जो कि उनके लिए काफी नया केस था लेकिन मरीज की आंख की रोशनी भी जा सकती थी। जब कोई रात में कॉन्टैक्ट लेंस निकालना भूल जाता है तो उसे सुबह समझ नहीं आता कि उसने लेंस पहने हुए हैं। एक महिला लगातार 23 दिन तक लेंस निकालना भूल गई और रोजाना सुबह उठकर नए लेंस लगाती रही।  

हालांकि इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता कि वो महिला 23 कॉन्ट्रैक्ट लेंस को हटाना कैसे भूल सकती है। ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि उसने 30 सालों से कॉन्टैक्ट लेंस पहने हैं तो उसे कुछ अलग महसूस ना होता हो।

- विज्ञापन -
Exit mobile version