spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Padmavati Silver Payal Designs: नई नवेली दुल्हन के लिए बेस्ट है ये पद्मावती पायल के डिजाइंस, कम कीमत में बढ़ाएं पैरों की खूबसूरती

Padmavati Silver Payal Designs: नई नवेली दुल्हन के पैरों में छम छम करती पायल बेहद खूबसूरत लगती है। इसलिए आज की शादी कल में हम पद्मावती पायल के बेस्ट डिजाइंस Padmavati Silver Payal Designs लेकर आए हैं, जो दुल्हन के पैरों की खूबसूरती को बढ़ा देंगे। चांदी के पायल पहनना हर महिला को पसंद होता है यह महिलाओं के सोलह सिंगार में से एक अहम हिस्सा माना जाता है कई ऐसी महिलाएं होती है जो चांदी के नए-नए और लेटेस्ट डिजाइंस के पायल पहनना पसंद करती हैं। इन दिनों बाजार में भी पायल के बहुत से डिजाइंस आए हैं जो महिलाओं को खूब पसंद आ रहे हैं शादी के सीजन में महिलाएं अलग-अलग तरह के पायल पहनना पसंद करती हैं इसीलिए आज हम लेटेस्ट और ट्रेंडी पायल के डिजाइन आपको दिखाएंगे।

यहां है पद्मावती पायल के बेस्ट डिजाइंस

Padmavati Payal

लॉन्ग पायल

भारी वजन में बनी इस चांदी की पायल को खूबसूरत फूलों से सजाया गया है। इसमें बीच-बीच में रंग-बिरंगे पत्थरों का भी इस्तेमाल किया गया है। पेंडेंट के इस्तेमाल से इसका आकर्षण दो गुना बढ़ गया है। यह इस कलेक्शन की सबसे भारी पायल है। दोनों पायल को आपस में रगड़ने पर इसका वजन करीब 500 ग्राम हो जाता है। यह डिजाइनर और जड़ी पायल का एक बहुत ही सुंदर उदाहरण है।

Padmavati Payal

खूबसूरत ब्राइडल पायल

शादी का मतलब होता है दो दिलों का मिलन। और इस खूबसूरत दिल की पायल के साथ मिलने के इस पल को और भी यादगार बनाया जा सकता है। इस पायल को ऊपर की तरफ संकरा और नीचे की तरफ चौड़ा बनाया जाता है। पद्मावती स्टाइल यह खूबसूरत ब्राइडल खासतौर पर उन लड़कियों के लिए है जो अपने ब्राइडल लुक को शशि बनाना चाहती हैं। इस पायल में आपको जालीदार डिजाइन का बेहद खूबसूरत पैटर्न देखने को मिलेगा। पेंडेंट में लगे रंग-बिरंगे मोती बेहद खूबसूरत हैं।

Padmavati Payal

तीन लेयर पायल

हैवी वेट में ब्राइडल पायल का यह डिजाइन बहुत ही आकर्षक है। इसमें चेन के साथ मोती, पत्थर और मीनाकारी का इस्तेमाल किया गया है। तीन लेयर से बनी इस पायल में पहले दो लेयर में जड़ाऊ कारीगरी की गई है और अंत में चेन पेंडेंट बनाए गए हैं। चौड़ी चांदी की पायल को नेट डिजाइन में बनाया गया है। हार्ट शेप में बने डिजाइन पर आकर्षक मीनाकारी की गई है। इस पायल में बहुत कम कर्ल्स का इस्तेमाल किया गया है। तो अगर आप ऐसा पायल डिजाइन चाहती हैं जिसमें बहुत कम घुंघरू का इस्तेमाल हो तो आप इस डिजाइन को जरूर देखें।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts