spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Palak Dal Khichdi Recipe: अपनी पहली सरोई में बनाएं पलक की खिचड़ी, खुश होकर सासू मां देंगी तगड़ा नेग

Palak Dal Khichdi Recipe: खाना-पीना हर किसी को पसंद होता है जब एक लजीज और स्वादिष्ट खाना पेट के अंदर जाता है तो उसकी खुशी चेहरे पर साफ देखने को मिलती है। लेकिन बात जब खास अवसर की हो तो हम सोचते हैं कि लोगों को ऐसा क्या बनाकर खिलाएं जिससे वह हमारी Palak Dal Khichdi Recipe तारीफ करें वह हमारे फ्रेंड हो जाए। अगर आप एक नई नवेली दुल्हन है तो आप अपनी पहली रसोई में अपने पूरे ससुराल वाले को पालक की खिचड़ी बनाकर खिला सकते हैं बदले में आपको सासू मां से एक अच्छा खासा नेग मिलेगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप पालक दाल की खिचड़ी किस तरह से बनाएं।

इस तरह बनाएं पालक दाल की खिचड़ी

how to cook palak dal khichdi recipe। इस रेसिपी से बनाइए पालक की खिचड़ी, सर्दियों के मौसम में रहेंगे चुस्त-दुरुस्त | इस रेसिपी से बनाइए पालक की खिचड़ी ...

खिचड़ी बनाने की सामग्री

  • पालक एक कप
  • प्याज एक से डेढ़ बारीक कटा हुआ
  • चावल आधा कप
  • अरहर की दाल एक कप
  • जीरा आधा चम्मच
  • हल्दी पाउडर आधा चम्मच
  • नमक स्वादअनुसार
  • लाल मिर्च पाउडर आधा चम्मच
  • देशी घी एक चम्मच
  • हरी मिर्च दो बारीक कटी हुई

विधि

  • पालक दाल की खिचड़ी बनाने के लिए सबसे पहले चावल और दाल को अच्छी तरह से साफ कर लीजिए.
  • इसके बाद इसे 10 मिनट के लिए गुनगुने पानी में भिगो दीजिये.
  • अब एक प्रेशर कुकर में घी डालकर गैस पर रखकर गर्म करें.
  • घी गर्म हो जाने पर इसमें जीराऔर बारीक कटी हुई मिर्ची के साथ कटा हुआ प्याज डाल दें.
  • अब इन सभी को एक साथ अच्छे से भून लें, इसके बाद इसमें हल्दी पाउडरस लाल मिर्च पाउडर डालकर 1 मिनट तक भूनें.
  • इसके बाद इसमें स्वादानुसार नमक डालें और फिर दाल चावल डालें.
  • अब इसमें एक गिलास पानी डाल कर दो से 3 मिनट तक पकाएं.
  • आप पानी को बढ़ा भी सकते हैं, अब इसमें अच्छे से धोकर और बारीक काटकर पालक डाल दें
  • फिर कुकर बंद कर दें और 10 मिनट तक पकाएं.
  • कुकर में दो सिटी आने के बाद गैस को बंद कर दें.
  • तैयार है आपकी पालक दाल की खिचड़ी.
  • इसे प्लेट में परोस कर दही, घी, चटनी या फिर अचार के साथ सर्व करें.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts