- विज्ञापन -
Home Lifestyle अब किचन में नहीं होगी छिपकली की एंट्री, अपनाएं ये रामबाण तरीके

अब किचन में नहीं होगी छिपकली की एंट्री, अपनाएं ये रामबाण तरीके

कई बार घर के किचन की दीवारों पर छिपकलियां घूमती हुई नजर आती हैं, जो हमारा पूरा मूड खराब कर देती हैं। इसके साथ ही अगर छिपकली खाने की चीजों में गिर जाए तो जान के लिए भी खतरा बन सकती है। दरअसल छिपकलियों के मल और लार में साल्मोनेला नामक बैक्टीरिया पाया जाता है, जिसकी वजह से फूड पॉइजनिंग हो सकती है। अगर आप भी छिपकलियों को अपने घर से भगाना चाहते हैं तो कुछ आसान घरेलू उपाय अपना सकते हैं।

मिर्च

- विज्ञापन -

छिपकलियां घर की दीवारों पर ज्यादा पाई जाती हैं, ऐसे में छिपकलियों को भगाने के लिए लाल मिर्च पाउडर को पानी में मिलाकर स्प्रे बॉटल में भर लें। अब अगली बार जब भी आपको छतों पर कहीं भी छिपकली दिखे तो तुरंत उसके शरीर पर यह स्प्रे स्प्रे कर दें। ऐसा करने से छिपकली दीवारों पर घूमती हुई नजर नहीं आएगी।

अंडे

अगर आपको अपने घर में अंडे रखने से कोई परेशानी नहीं है तो आप छिपकलियों को भगाने के लिए अंडे के छिलकों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, आपको अंडे के छिलकों को उन जगहों पर रखना चाहिए जहां छिपकलियों की मौजूदगी ज़्यादा होती है. अंडे के छिलकों की महक से छिपकलियों का आतंक खत्म हो सकता है. इसकी महक से छिपकलियां घर में घूमना बंद कर देंगी.

प्याज और लहसुन

प्याज और लहसुन के रस का मिश्रण ऐसा है कि घर की सारी छिपकलियां एक साथ बाहर निकल सकती हैं. एक स्प्रे बोतल में प्याज और लहसुन का रस भरें और थोड़ा पानी डालें. इसके बाद इस मिश्रण को हर उस कोने में स्प्रे करें जहां छिपकलियां रहती हैं।

नेफ़थलीन बॉल

छिपकलियों को भगाने के लिए नेफ़थलीन बॉल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए घर के हर कोने में नेफ़थलीन बॉल रखें। नेफ़थलीन बॉल को बच्चों से दूर रखें।

कॉफ़ी

कई बार छिपकलियां हमारे घर के फ़र्श पर भी घूमती हुई नज़र आती हैं। कॉफी पाउडर में तंबाकू मिलाकर उन सभी जगहों पर रख दें। ऐसा करने से छिपकली नीचे घूमना बंद कर देगी।

मोर पंख

छिपकलियां मोर से बहुत डरती हैं। ऐसे में आप घर में मोर तो नहीं पाल सकते, लेकिन घर की दीवारों पर मोर पंख लगाकर छिपकली को जरूर भगा सकते हैं। आप घर की दीवारों पर छोटे-छोटे मोर पंख लगा सकते हैं। इससे छिपकली दीवारों पर घूमना बंद कर देगी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version