spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Paneer Fried Rice Recipe: घर आ रहे है मेहमान तो डिनर के लिए बेस्ट रहेगा पनीर फ्राइड राइस, यहां है टेस्टी रेसिपी

Paneer Fried Rice Recipe: अगर आप भी खाना खाने के बड़े शौकीन है तो आज हम आपके लिए एक खास ऐसी डिश लेकर आए हैं जो आपको बेहद पसंद आएगा। क्योंकि अक्सर महिलाएं किचन में जाने के बाद कंफ्यूज रहती है की क्या बनाए क्या ना बनाए यह कंफ्यूज तब ज्यादा होती है जब घर पर मेहमान आने वाले हो। ऐसे में हम आपके लिए बेस्ट डिश पनीर फ्राइड राइस रेसिपी Paneer Fried Rice Recipe लेकर आए हैं। पूरी फैमिली के साथ मेहमान भी चटकारे लेकर खाएंगे। इतना ही नहीं इस खाने को एक बार खाने के बाद मेहमान भी आपसे इस डिश की रेसिपी पूछकर जाएंगे।

यहां है पनीर फ्राइड राइस की टेस्टी रेसिपी

Paneer Fried Rice Recipe: डिनर में बनाएं शानदार पनीर फ्राइड राइस, बनाना है बेहद आसान

सामग्री

पनीर के टुकड़े

 

यह भी पढ़ें :- स्नेक स्टाइल में बच्चों को करे खुश, खिलाएं हेल्दी एंड टेस्टी मटर कटलेट

 

 

तेल

प्याज़

लहसुन

टमाटर

पत्तागोभी

सोया सॉस

मसाले

विधि

  • लजीज खाने का है मन तो हम आपके लिए लाये हैं लजीज रेसिपी. इसे बनाना बहुत ही आसान है। इसे आप घर पर आसानी से उपलब्ध तरीके से बना सकते हैं। आप इसमें ढेर सारी सब्जियां भी डाल सकते हैं. जिसके बाद यह एक पौष्टिक रेसिपी बन जाएगी। प्रोटीन, फाइबर और आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर। इस खाने में सब कुछ है। इस रेसिपी को आप लंच से लेकर डिनर तक खा सकते हैं.
  • इस आसान रेसिपी को बनाने के लिए सबसे पहले सब्जियों को धोकर काट लें। पनीर को टुकड़ों में काट लीजिये. एक पैन लें और उसमें तेल डालें, जब तेल अच्छी तरह गर्म हो जाए। प्याज़ और लहसुन की कलियाँ डालें। 2 मिनिट तक भूनें।
  • गैस तेज कर दें और टमाटर और पत्ता गोभी डाल दें, जब सब्जियां कड़ाही में पक जाएं और हल्की गोल्डन ब्राउन हो जाएं. सोया सॉस और मसाले डालें।
  • आखिर में बचे हुए उबले हुए चावल और पनीर डालकर 5 मिनट तक तेज आंच पर पकाएं। नमक डालें और धनिया पत्ती डालें। गर्म – गर्म परोसें।

 

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts