- विज्ञापन -
Home Lifestyle Parenting Tips: बच्‍चे को ये चीजें सिखाकर अपनी टेंशन को कर दें...

Parenting Tips: बच्‍चे को ये चीजें सिखाकर अपनी टेंशन को कर दें बाय, फ्यूचर में बनेगा सक्‍सेसफुल

Parenting Tips: हर किसी मां-बाप के लिए अपने बच्चे को सही पोषण और सही पालन देने की बड़ी Tension रहती है। कई बार पेरेंट्स कुछ ज्यादा है Possessive हो जाते हैं और ना जाने क्या-क्या ट्रिक आजमाने लगते हैं। तो अगर आप भी परेशान हैं कि आप अपने बच्चों को ऐसा क्या सिखाएं जिससे आपकी टेंशन कम हो जाए, तो ये कुछ चीजें हैं जो आपके काम आ सकती है। 

​चुगली करना

- विज्ञापन -

बच्‍चे को Back Biting करने से रोकना चाहिए। इसकी बजाय बच्‍चे को गलत या मुश्किल परिस्थितियों को लेकर खुलकर बात करने और ईमानदार होकर बात करना सिखाएं।

​नेगेटिव इमोशंस को दिखाना

बच्‍चे को अपनी Emotions को व्‍यक्‍त करने का सही तरीका सिखाएं। जब बच्‍चा पब्लिक में चिल्‍लाता है या रोता है तो उससे अलग जाकर बता करें। जब तक वो शांत नहीं होता, आप उसके साथ ही रहें। उसे बताएं कि गलत चीज पर उसका गुस्‍सा करना जायज है लेकिन उसे सही तरह से दिखाना आना चाहिए।

​दूसरों को खुश मत करो

दूसरों को खुश करने के लिए बच्‍चे को अपनी इच्‍छा का त्याग करने की जरूरत नहीं है। कोई उसका दोस्‍त बनने के लिए उसके होमवर्क की कॉपी करता है या उसे कोई लालच देता है, तो उसे बताएं कि ऐसा करना और सहना दोनों ही गलत है।

​अच्‍छे नंबर लाने ही होंगे

बच्‍चे को पढ़ाई में अच्‍छे नंबर लाने के लिए बिल्कुल भी Force ना करें बल्कि उसे नॉलेज लेने के लिए प्रेरित करें। फ्यूचर और करियर में नंबर नहीं बल्कि Knowledge काम आती है। 

​शेयरिंग करना 

पेरेंट्स बच्‍चे में शेयरिंग करने का गुण जरूर डालें। उसे अपने खिलौने शेयर करना सिखाएं, स्‍कूल में लंच शेयर करना सिखाएं लेकिन अगर आपका बच्‍चा अपनी कोई बहुत Important चीज शेयर नहीं करना चाहता है तो उसे लिए Force ना करें।

और पढ़िए  –

 हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version