- विज्ञापन -
Home Lifestyle Party Wear Dresses: रिसेप्शन पार्टी में दिखेंगी सबसे अलग नहीं हटेगी लोगों...

Party Wear Dresses: रिसेप्शन पार्टी में दिखेंगी सबसे अलग नहीं हटेगी लोगों की नजर, ये साड़ियां है बेस्ट

Party Wear Dresses: शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी रखी गई है. ये पार्टी ज्यादातर रात में होती है. ऐसे में महिलाओं के मन में भी यही सवाल आता है कि आखिर वे ऐसा क्या पहनें, जिससे रात में उनकी खूबसूरती बढ़ जाए। वहीं ज्यादातर महिलाएं पार्टी में साड़ी पहनना पसंद Party Wear Dresses करती हैं। साड़ी एक ऐसा पहनावा है जिसका फैशन कभी भी आउट नहीं होता। ऐसे में आपको सीक्विन साड़ी पहननी चाहिए। सीक्वेंस साड़ी भी फैशन ट्रेंड में है। आज हम आपके लिए बॉलीवुड इंस्पायर्ड बेस्ट सीक्वेंस साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं।

रिसेप्शन पार्टी के लिए बेस्ट है ये साड़ियां

सिज़लिंग लुक

- विज्ञापन -

सफ़ेद रंग बहुत अच्छा लगता है. ऐसे में आप मलायका अरोड़ा की तरह सफेद और हरे रंग की सेक्विन साड़ी पहन सकती हैं। सिज़लिंग लुक के लिए साड़ी के साथ डीप नेक ब्लाउज़ पहनें। आंखों का बोल्ड मेकअप करें और गहरे रंग की लिपस्टिक लगाएं।

मैरून रंग की सेक्विन साड़ी

अगर आप रिसेप्शन पार्टी में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो मैरून रंग की सेक्विन साड़ी पहनें। लुक में डिफरेंट टच देने के लिए आप लंबी स्लीव्स को ब्लाउज के साथ अलग से पहन सकती हैं। जिस तरह से शिल्पा शेट्टी ने इसे पहना है. पल्लू खुला रखें.

यह भी पढ़ें :-दोस्त की बर्थडे पार्टी में कैरी कीजिए गॉर्जियस लुक, नही हटेगी सम वन स्पेशल की नजर

 

 

ग्रे कलर की सेक्विन साड़ी

रिसेप्शन पार्टी में एलिगेंट लुक के लिए आप ग्रे कलर की सेक्विन साड़ी कैरी करें। यह एक ऐसा रंग है जो ज्यादातर लोगों पर सूट करता है। तो आप बिना किसी कंफ्यूजन के इस रंग की सीक्विन साड़ी पहन सकती हैं। आप चाहें तो कलर कंट्रास्ट ट्राई कर सकते हैं। यानी आप साड़ी से अलग रंग का ब्लाउज पहन सकती हैं।

यह भी पढ़ें :- लाइफस्टाइल से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version